राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 24 मई को डीवीसी की ओर से सफाई अभियान तथा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर तकनीकी भवन एवं प्लांट कैंटिन के पास सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक एफजीडी एस एन प्रसाद, महाप्रबंधक विद्युत एस. भद्रा, उप महाप्रबंधक प्रशासन बी जी होलकर, उप महाप्रबंधक सोमेन मंडल, नरेश मुरास्कर, सौभिक धारा, विश्वमोहन गोस्वामी, अखिलेन्दु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, वरीय प्रबंधक शशि शेखर, सरफराज शेख, अमित कुमार, रौशन कुमार, राहुल ओरेन, ए.के. चौबे, कल्याणी कुमारी, शाहिद इकराम इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम के अगले चरण में वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा बोकारो थर्मल के विवेकानन्द फुटबॉल ग्राउण्ड एवं डीवीसी के नये सेनिटेशन कार्यालय में पौधा रोपण किया गया। वहीं पर्यावरण एवं वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान ने सभी अधिकारीगण/कर्मचारी एवं बोकारो थर्मल वासियों से विशेष रूप से अपील की गयी।
182 total views, 1 views today