जवाहर नवोदय विद्यालय का कक्षा दशम का रिजल्ट रहा अव्वल

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सीबीएसई दशवीं बोर्ड (CBSE Tenth Board) में बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट इस वर्ष शत प्रतिशत रहा। दशवीं में विद्यालय के सभी 75 छात्र पास हुए।

जानकारी के अनुसार जेएनवी तेनुघाट के 73 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विधालय के छात्र नीतीश कुमार ने अधिकतम 94.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। वही चंद्रकांत गोराई को 94.20 प्रतिशत और एकता कुमारी को 94 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुआ।

वे द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अंजली कुमारी एव अंकित कुमार शर्मा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश चौथे और पांचवे स्थान पर रहे। विद्यालय के कुल 61 बच्चों को डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त हुआ। साथ ही 9 बच्चों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए। यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।

विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के उप प्राचार्य सुकुमार बेरा ने बच्चों को भविष्य में और अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विषय शिक्षक उपस्थित थे। प्राचार्य ने उन्हें भी उत्तम परीक्षा फल के लिए बधाई दी। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को उनके बेहतर रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *