सीकेएस प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त महाप्रबंधक को सम्मानित किया

सभी के सहयोग से उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना पहली प्राथमिकता-जीएम

उत्पादन और श्रमिकों की ज्वलंत समस्या यूनियन की प्राथमिकता-मंडल

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) का प्रतिनिधिमंडल 24 जून की संध्या महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार के पदभार ग्रहण के पश्चात मुलाकात कर सम्मानित किया। जीएम के सम्मान के क्रम में सबसे पहले क्षेत्रीय समिति की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

सीकेएस प्रतिनिधिमंडल (CKS Delegation)  को महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का उत्पादन और श्रमिकों का वेलफेयर उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही कथारा क्षेत्र को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास करूंगा।

क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने उत्पादन बढ़ाने में यूनियन (Union) द्वारा प्रबंधन को सहयोग करने और श्रमिकों की ज्वलंत समस्या पर विशेष ध्यान देने की बात कही। क्षेत्रीय सचिव मंडल के द्वारा उठाये गये दो विंदुओ पर जीएम दातार ने गंभीरता से पालन करने की बात कही।

मौके पर यूनियन की ओर से सीसीएल (CCL) के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, विजयानंद प्रसाद, पी डी बर्मन, देव नारायण यादव, राजू रविदास, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार पांडेय, राजू स्वामी, आर पी यादव, मदन प्रजापति, चंद्रशेखर चौहान, आदि।

मोहम्मद फिरोज आलम, गणेश राम, परशुराम, जितेंद्र टंडन, भोला महतो, एमएन सिंह, कृष्णा प्रजापति, रंजीत कुमार, सचिन प्रसाद, प्रदीप मोदक, विकास सिंह जबकि अधिकारी की ओर से गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *