सिविल सर्जन ने की नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक

शहरी क्षेत्र के गरीबों की सुविधा बेहतर हो सके-सीएस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 20 सितंबर को नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने की।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों, नगर निगम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नगर परिसद फुसरो, डब्लूएचओ, पीएसआई इंडिया व पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि प्रत्येक तिमाही में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कराते हुए बैठक करें।
सिविल सर्जन डॉ दिनेश ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन वस्तियों के जरूतरमंड गरीबों तक स्वस्थ्य सेवाए विभिन्न माध्यम जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पाली क्लिनिक व अटल क्लिनिक दी जा रही है।

साथ ही उन्होंने योग्य दम्पति को दो बच्चे के बीच में जन्म अंतराल, नेशनल कृमि प्रोग्राम, डेंगू, प्रसव पूर्व जाँच, आयोडीन की कमी की पूर्ति, एल्डर कैम्प से सम्बधित चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं से सभी को अवगत कराया।

उन्होंने सभी विभागों से इन योजनाओं के जागरूकता के लिए सहयोग मांगा, जिससे शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित सेवा को बेहतर किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों की हर सुविधा बेहतर हो सके।

बैठक में पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन मजरुर रहमान खान ने सभी विभाग के प्रतिनिधिओं को एक ही अभिसरण मंच पर लाने की भूमिका निभाई। साथ ही इस बैठक का लक्ष्य और उदेश्य के बारे में समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराया, ताकि शहरी गरीब एवं मलिन वर्गियों के स्वास्थ्य में सुधार ला पाए।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम चास एवं नगर परिषद विभाग फुसरो से जिस शहरी स्वास्थ्य संस्थान में शुद्ध पेयजल एवं अन्य कार्य हेतु पानी की सुविधा नही है। वहां इसकी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया गया।

एसएमओ डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण के दिन सभी कर्मी अपने कार्य समय पर पुर्ण करे। साथ ही यूएचएनडी के सभी सेवाओं को प्रदान करना सुनिश्चित करे। बैठक की समाप्ति सीयूएचएमपी विश्वरंजन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ की गई।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *