स्वच्छता की पाठशाला में बच्चों ने सीखे सफाई के गुर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा 22 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के उच्च विद्यालय होसिर में स्वच्छता का पाठशाला आयोजित किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम बीते 16 जून से 30 जून तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्कूलों के साथ मिलकर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूकता के लिए 22 जून से स्वच्छता की पाठशाला की शुरुआत की हैं। क्षेत्र  के उप-प्रबंधक (सी एस आर) चन्दन कुमार ने बच्चों को बताया कि कूड़ा केवल डस्टबिन में डाले। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

उन्होंने उपस्थित बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि घर की सफाई में सहयोग करने के साथ ही घर के बाहर और स्कूल में भी सफाई रखें। उन्होंने कहा कि हर कोई स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएगा, तो गंदगी सड़क पर नहीं आएगी। सब नागरिक जागरूक हो जाएं तो गंदगी का नामोनिशान शहर से खत्म हो जाएगा।

हर स्थान को घर समझने लगें तो सफाई दिखने लगेगी। हर किसी को शहर की तस्वीर बदलने के लिए सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम केवल घर, बाहर का रास्ता और काम करने वाले स्थानों को ही साफ रखें तो अपने आप शहर साफ हो जाएगा।

उप-प्रबंधक (सी एस आर) द्वारा वहां उपस्थित छात्र- छात्राओ एवं शिक्षको को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को घटाने की ज़रूरत हैं। क्षेत्र को साफ़ और स्वच्छ रखना हम सबो की जिम्मेवारी है। हम सभी को अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के बाद बच्चों को बताया गया की आगामी 25 जून को स्कूल में सीसीएल कथारा क्षेत्र के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा, ज़िसमे सभी को बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। विजिताओ को पुरस्कृत किया जायेगा।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *