गुवा बाजार से लापता बच्चा टाटानगर स्टेशन से किया गया रेस्क्यू

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सुर्खियों में आने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार से लापता बच्चा दिलशाद अंसारी को 14 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम जिला के टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया।

घटना के संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 13 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद अंसारी के गुमशुदगी की सूचना उसके पिता नौशाद अंसारी ने गुवा थाना में दर्ज कराई थी। नौशाद ने दर्ज मामले के तहत बताया कि उनका पुत्र दिलशाद बीते 11 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से गुवा बाजार से नहीं लौटा है।

संबंधित मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज किए जाने के बाद उसकी खोजबीन जारी किया गया। वह झारखंड की राजधानी रांची जिला के हद में टांगर के चान्हो गांव का स्थायी निवासी है। संबंधित मामले की सूचना व दिलशाद के मिलने पर जानकारी दिए जाने की मांग पिता ने मोबाइल क्रमांक 790352 7570 पर की गई थी।

इस संदर्भ में गुवा पुलिस के द्वारा खोजबीन तत्परता पूर्वक जारी था। सांवला रंग, हिंदी भाषा बोलने वाला गुमशुदा मोहम्मद दिलशाद अंसारी कत्था रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहन कर घर से निकला था। इस घटना से संबंधित खबर छपने पर लोगों ने लापता बच्चे को टाटानगर रेलवे स्टेशन में भटकते हुए देख उससे पूछताछ की।

गुमशुदा दिलशाद ने बताया कि खेल -खेल के दौरान वह गुवा रेलवे स्टेशन के डीएमयू ट्रेन मे सवार हो टाटानगर आ गया था। अचानक ट्रेन गुवा से खुल गई थी और वह टाटानगर पहुंच गया। लोगों के द्वारा उसे टाटानगर के बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

जहां बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने उसके गुवा निवासी पिता नौशाद से संपर्क किया। कागजी कार्यवाही कर बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लापता बच्चे दिलशाद बाल सुधार गृह में सुरक्षित है।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *