95 फीसदी से अधिक घरों में नल जल देने का मुख्यमंत्री का दावा झूठा-माले

अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत जानकारी देकर करते हैं गुमराह-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राज्य के 95 प्रतिशत से अधिक घरों में नल जल पहुंचा देने का मुख्यमंत्री (CM) का दावा झूठा है। उक्त बातें भाकपा माले (Bhakpa Male) के ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 16 जून को कही। ज्ञात हो कि बीते 14 जून को अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि राज्य में 95 फीसदी से अधिक घरों में नल जल पहुंच चुका है। इसे लेकर भाकपा माले नेता सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
जानकारी के अनुसार सीएम की घोषणा के बाद भाकपा माले की 5 सदस्यीय जांच टीम ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह ने ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ताजपुर प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर जानकारी प्राप्त किया। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड सचिव सिंह ने बताया कि प्रखंड के 25 फीसदी से अधिक घरों में नल जल अभी तक नहीं पहुंचा है। जहाँ पहुंचा भी है, वहाँ योजना में अनियमितता मसलन बोरिंग अधिक गहरा नहीं रहने के कारण गंदा पानी तो कहीं पाईप डुपलीकेट रहने के कारण फूट जाने, कहीं नल खराब तो कहीं विधुत बिच्छेद रहने के कारण जलापूर्ति बंद की स्थिति है।
माले नेता ने ठोस उदाहरण देते हुए बताया कि 13 वार्डों का ताजपुर पंचायत है। सुभाष चौक से दक्षिण वार्ड-5 में करीब 40 घर महादलित समुदाय नल जल से पूरी तरह बंचित है। वार्ड-10 में उमेश शर्मा, सुनीता देवी समेत करीब 6-7 परिवार नल जल से बंचित हैं। संपूर्ण वार्ड-8 में नल जल आपूर्ति तो छोड़िये अभी तक बोरिंग भी नहीं किया गया है। विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि कुल मिलाकर ताजपुर पंचायत में ही करीब 150 घरों में नल जल नहीं पहुंचा है। पूरे प्रखंड में हजारों घर नल जल योजना से बंचित है।
माले नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्ट, लापरवाह- कामचोर एवं झूठबोलवा अधिकारी से घिरे हैं। ऐसे अधिकारी उन्हें गुमराह करते हैं और मुख्यमंत्री “झूठ का पूलिंदा” बयान देते हैं। माले नेता ने मुख्यमंत्री को चैलेंज देते हुए कहा कि वे उनके द्वारा जारी जांच रिपोर्ट की जांच धरातल पर उनके उपस्थिति में कराएं। अगर वे झूठे निकलें तो वे जेल जाने को तैयार बैठे हैं।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *