तालाब की सफाई नहीं होने से छठब्रतियों की बढ़ी परेशानी

छठपर्व को व्यवस्थित कराने में प्रशासन उदासीन-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
गंदगी के अंबार के बीच पवित्र छठ करने को लोग बाध्य- ब्रहमदेव प्रसाद सिंंह (Brahamdew prasad singh)
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा समस्तीपुर जिला (Samastipur district by administration) के हद में दर्जनों नदियों, तालाबों की सफाई नहीं कराये जाने के कारण छठ ब्रतियों को खासा परेशानी झेलना पड़ रहा है।
भाकपा माले ताजपुर के प्रखंड के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छठ पर्व को व्यवस्थित कराने में समस्तीपुर जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण छठ घाट एवं तालाबों की हालत जर्जर है। किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि गंदगी के अंबार के बीच पवित्र छठ करने को लोग बाध्य हैं। इसके आलावा आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना काल में लोक आस्था का महापर्व छठ आम लोग मना रहे हैं। सैकड़ों तालाबों एवं नदियों के हजारों घाटों पर लाखों लोग अपने-अपने परिजनों के साथ इस महापर्व में शामिल होंगे। सरकार और प्रशासन सिर्फ़ उपर से नीचे तक के अधिकारियों को निर्देश जारी कर केवल कागजी खानापुर्ति करने में लगी है। केवल बयानबाजी किया जा रहा है। जमीन पर कहीं भी किसी घाट की न तो सफाई कराई गई है और न ही गंदे पानी में ब्लिचींग पाउडर का छिड़काव या कली चुना ही डाला गया है। यहाँ तक कि हर जगह पानी खतरे के निशान से उपर है लेकिन बैरिकेटिंग तक नहीं कराया गया है। पूजा के अवसर पर मास्क, सेनेटाईजर, लाइट अथवा नदियों के किनारे स्थित घाटों पर गोताखोरो की व्यवस्था तक नहीं की गई है।
इस वाबत ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि सभी मुखिया को निर्देश दिया गया है कि पंचम राज्य वित्त आयोग योजना मद की राशि से छठ घाटों पर न सिर्फ़ बैरिकेटिंग कराना है बल्कि जनरेटर जलाकर लाइट, मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था करना है।
माले नेताओं ने मोतीपुर छठिआरी पोखर, पांडे पोखर, फतेहपुर पोखर, बाधी, आधारपुर, रजबा आदि गाँवों का सर्वेक्षण में पाया कि अभी तक कहीं भी न घाटों को सेनेटाईज करने का काम शूरू हुआ न कहीं बैरिकेटिन्ग की व्यवस्था ही कराई गयी है। माले सर्वेक्षण टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र के सभी घाटों को सेनेटाईज करने, नदियों के किनारे वाली सभी घाटों पर गोताखोरो की व्यवस्था करने, पर्याप्त मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराने, घाट पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था कराने की मांग की है।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *