संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। कोविड-19 के खतरों को सरकार गम्भीरता से लेती दिख रही है। महामारी को लेकर जारी गाइडेंस का वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर में जायजा लिया गया। जिलाधिकारी और एसपी ने इस क्रम में शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों का मुआयना किया। लोगों को इस दौरान जागरूक करते हुए मास्क आदि के प्रयोग के प्रति सचेष्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) और एसपी मनीष के मुआयने के बाद शहर की तस्वीर बदला बदला सा दिखने लगा है। दुकानदार चेहरे पर मास्क के साथ दुकानदारी करते दिखे। शहर में ऐसे तो प्रशासनिक निगरानी चलती ही रहती है। लेकिन कोविड 19 के खतरों को देखते हुए सरकार प्रशासन बेहद सतर्क दिख रहे। जिलाधिकारी सिंह और एस पी वैशाली दोनों पदाधिकारियों ने शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कितना हो रहा है, इसकी स्वयं जानकारी ली। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी साथ रहे। एक सकारात्मक बदलाव जो महीनों से नहीं दिखा, वह अब दिखने लगा। ज्यादातर लोग अब शहर में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। उधर सदर एसडीपीओ राघव दयाल की तरफ से जो बयान जारी किया गया है,उसमें भी सख्त हिदायत दी गई है कि हर हाल में महामारी से जुड़े सरकारी निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। नहीं तो वैसी स्थिति जब उल्लंघन का मामला सामने आएगा तो चालान काटा जाएगा। ताकि आगे से लोग सचेष्ट रहकर गाइडलाइन का पालन करें, जो जनहित का एक गम्भीर सवाल बनता जा रहा था। हालांकि सरकारें और प्रशासनिक तंत्र लगातार इस प्रयास में दिख रहे कि किसी भी तरह महामारी का सामना साहस और सावधानी के साथ हो। मालूम हो कि हाजीपुर शहर के कचहरी रोड में भी 6 अप्रैल को सभी दुकानदार मास्क के साथ दिखे।
266 total views, 1 views today