कथारा वाशरी में सेवानिवृत्त कर्मी के सम्मान में समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में ईपीएच कैटगरी टू पद पर कार्यरत मजदूर अनूप कुमार स्वाईं के सेवानिवृत होनेे पर 31 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्र के महाप्रबंधक, महाप्रबंधक उत्खनन, एसओपी, स्वांग वाशरी के पीओ साहित दर्जनभर क्षेत्र तथा परियोजना के अधिकारीगण के अलावा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य, क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य तथा श्रमिक गण उपस्थित थे।

कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि वे जब कथारा क्षेत्र में महाप्रबंधक बनकर आए तो वास्तव में जो ट्रेड यूनियन का दायित्व होना चाहिए वह उन्हें अनूप कुमार स्वाईं में दिखा।

उन्होंने कहा कि स्वाईं अपने कार्यकाल में हमेशा मजदूर हित, कंपनी हित तथा कथारा वाशरी के हित में सोचते रहते थे। इनका लगाव विशेष रुप से कथारा वाशरी से रहा है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि क्षेत्र में इन्हें मामाजी के नाम से जाना जाता है, लेकिन ये महाभारत वाले मामाजी नहीं बल्कि एक दूसरे के तरह से मामा जी है। जो सबके हित में सोचता है। उनकी अपेक्षा है कि अन्य भी इनके जैसे लोकप्रिय मामाजी बने।

Oplus_131072

सेवानिवृत कर्मी अनूप कुमार स्वाईं ने कहा कि यह उनके लिए खुशकिस्मती है कि उनके सेवानिवृत्त होने से पहले कथारा वाशरी को पूरे कोल इंडिया में वेस्ट वाशरी का पुरस्कार मिला है। स्वाईं ने कहा कि यह पहली बार है कि किसी मजदूर के रिटायर्डमेंट कार्यक्रम में जीएम कथारा वाशरी में आए हैं।

मौके पर कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी पीओ उमेश कुमार, ट्रेड यूनियन नेता बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, कामोद प्रसाद, दिलीप कुमार, इकबाल अहमद, शमशुल हक, सचिन कुमार, रामेश्वर साव, कमलेश कुमार गुप्ता, निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल, अशोक रविदास आदि ने भी संबोधित किया। संचालन राजू रविदास तथा धन्यवाद ज्ञापन कथारा वाशरी के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चन्द्र पासवान ने किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक उत्खनन जे.एस.पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, वित्त प्रबंधक प्रीतम कुमार, पर्यावरण अधिकारी पलक, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, विक्रय प्रबंधक विक्रम कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, आदि।

सुरक्षा प्रभारी रामचंद्र मांझी, एम एन सिंह, गणेश राम महतो, कृष्णा बहादुर, मिनहाजुल आबेदिन, मो. फिरोज, कमलकांत सिंह, रंजय सिंह, राजीव कुमार पांडेय, मानस कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पांडेय, श्याम सिंह, उपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह सहित सौ से अधिक वाशरी के कामगार उपस्थित थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *