केंद्रीय अस्पताल ढोरी को जनहित में ध्‍यान देने की जरूरत-पांडेय

बेरमो ही नहीं आसपास रहनेवालों के लिए जीवनदान है केंद्रीय अस्पताल ढोरी-सिंह

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल ही नहीं इसके आसपास ग्रामीण इलाके में रहने वालों के लिए सीसीएल (CCl) केंद्रीय अस्पताल ढोरी जीवनदान है।

इस अस्पताल (Hospital) की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है। इसे ऐसे तैयार करना चाहिए कि यहां से रेफर कराकर बाहर इलाज करने की जगह यहां लोग इलाज कराएं। हर बार बेहतर करने की बात कही जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं।

उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा। वे यूनियन (Union) द्वारा दिए गए 18 सूत्री मांग पत्र पर 28 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन से वार्ता के लिए पहुंचे थे। वार्ता में फुसरो नगर परिषद द्वारा अस्पताल के आसपास और कॉलोनियों में सफाई नहीं करने का मुद्दा छाया रहा।

यूनियन नेताओं और सीसीएल अधिकारियों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती है तो पैसा किस बात के लिए लिया जाता है। वार्ता में कहा गया कि नगर परिषद के द्वारा लिखित दिया जाए कि सीसीएल प्रबंधन खुद साफ सफाई करें।

केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस मुखर्जी ने जरूरी दवाई की उपलब्धता, मरीजों को बेहतर इलाज तथा अस्पताल कर्मियों की जरूरी सुविधा बहाल करने को लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। कहा कि जल्द ही अस्पताल (Hospital) की व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि कई विषयों पर मुख्यालय स्तर पर काम हो रहा है।

मालूम हो कि यूनियन की ओर से सीएचडी शाखा (CHD Branch) सचिव रमेश मिश्रा ने 18 सूत्री मांग को प्रबंधन के पास रखा। बैठक में तय हुआ कि डाक्टर तथा स्टाफ की कमी, बेहतर इलाज के लिए दवाई और सफाई की समुचित व्यवस्था करने, अस्पताल कर्मियों की आवास मरम्मत, कर्मियों का प्रमोशन, सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी स्टाफ द्वारा कोरोना में सेवा देने वाले कर्मियों को बधाई दिया गया।

बैठक में उपस्थित यूनियन के राजेश्वर सिंह और शिवनंदन चौहान ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी बेरमो की सबसे बेहतर अस्पताल में है। इसकी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। प्रबंधन इस पर ध्यान दें। कहा गया कि सीसीएल कर्मियों के साथ साथ अन्य लोगों का भी इलाज यहां होेता है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डाक्टर एस मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एएमओ डॉ अरुण कुमार, डॉ एसके भारतीय, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सहायक अभियंता सुबोध कुमार, यूनियन की ओर से शाखा अध्यक्ष राजू प्रसाद सहित मुरारी सिंह, जानकी शर्मा, प्रमोद सिंह, अजय झा, ललन रवानी, विकास सिंह, वसीम अख्तर, रविंद्र सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *