युद्घ की स्वर्ण जयंती पर समारोह का आयोजन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गाँधी स्मारक पुस्तकालय सभागार में 19 दिसंबर को वैशाली जिला (Vaishali district) पूर्व सैनिक संघ के द्वारा भारत के पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध मे प्राप्त हुए विजय की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम नरेश सिंह तथा संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया। फिर भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टॉफ और हाल ही मे हवाई दुर्घटना मे वीरगति को प्राप्त जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गयी। समारोह में उनके याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

इसके बाद संघ के स्मारिका और नये वर्ष के डायरी का लोकार्पण सयुंक्त रूप से हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, अरुण कुमार, अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर, मेजर विनोद कुमार, चिकित्सा अधिकारी मंडल कारा हाजीपुर, लेफ़्टिनेंट एन. के. सिंह,आदि।

अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, कैंमांडो राकेश रंजन, जेलर अखिलेश सिंह, सहायक जेलर विनोद कुमार, एस के सिंह ने किया। समारोह में जिले के 1971 के युद्ध मे सक्रिय रूप से भाग लेनेवाले 101 पूर्व सैनिकों और उनके विधवाओ को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लेफ़्टिनेंट राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि 1971 की लड़ाई में भारत की विजय दुनियां की महानतम युद्ध विजयों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध से न केवल पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, बल्कि विश्व पटल पर एक नये देश बांग्लादेश का उदय हुआ।

इस युद्ध में पाकिस्तान के जनरल ए ए के नियाजी को 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सैन्य कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल जे एस अरोरा के समक्ष आत्म समर्पण करना पड़ा। इस युद्ध मे वैशाली जिला के सैकड़ो सैनिकों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके योगदान को याद किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि एक देश अपने सैनिकों की वीरता से ही महान होता है। उसकी सीमाओं को अक्षुन्न रखता है। देश की संप्रभूता की रक्षा करता है।

इस कार्यक्रम में जिला के सैकड़ो पूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओ ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि जल्द ही संघ का अपना कार्यालय उपलब्ध करवाया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजा कुंवर ने किया।

इस कार्यक्रम मे भाग लेनेवाले प्रमुख पूर्व सैनिकों में हरेश पांडेय, अरुण फ़ौजी, पंकज कुमार, एस के सिंह, संजय कुमार राय, विनोद सिंह, अमजद अली, जयनंदन राम, रामजतन पासवान, जे पी एन सिंह, महेश ठाकुर, अवधेश सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, रघुराज प्रसाद यादव, एस पी यादव, बिमल यादव, अमरेंद्र कुमार, एस पी यादव, आदि।

लक्ष्मण रजक, नवीन कुमार, मुन्ना कुमार, एल बी सिंह, हरी नाथ सिंह, राजन कुमार रजक, नांटू पांडेय, रामजन्म सिंह, रामचंदर ठाकुर, मुकेश सिंह, मोहन कुमार सिंह, राजेश कुमार झा, सुबोध कुमार सुशील, गौरी शंकर सिंह, शिव शंकर पटेल, के के सिंह, संजय कुमार ठाकुर, बालमुकुंद शर्मा, सुरेंदर रजक आदि उपस्थित थे।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *