हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

प्रशासनिक पाबंदी के कारण नहीं निकला जुलूस

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में खास पेटरवार, अंगवाली, पिछरी, चलकरी, खेतको आदि कई गांवों में मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। पर्व को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।

जानकारी के अनुसार इस बार जुलूस तो नहीं निकली, पर मुहल्ले में ही बच्चों की टोली लेकर बुजुर्गों ने भ्रमण किया। इस अवसर पर अंगवाली के नव चयनित सदर जमीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी हजरत पैगंबर साहब के जन्म दिवस के रूप में आज की तिथि में मनाया जाता है।

यह त्यौहार आपस में हम लोगों को सौहार्द बनाए रखने के लिए समाज को यह पैगाम देने का काम करती है। यह हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देती है। पैगंबर साहब के जन्म दिवस के रूप में लोगों को एकता बनाए रखने का संदेश देती है।

हाजी कमीरुद्दीन ने बताया कि अंगवाली में यह त्योहार हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल है, जिसमें गंगा जमुनी की तहजीब है। मौके पर अंगवाली सदर जमीरुद्दीन अंसारी, हाजी कमीरुद्दीन सहित रियाज अहमद, एनायत हुसैन, गयास अंसारी, महिउदीन अंसारी, अशरफ अंसारी, राजा बाबू, फैजान, साकिब, गोलाम आदि मौजूद थे।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *