एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा दल ने बीते 9 फरवरी की रात्रि छापामारी कर अवैध रूप से जमा किये गये 30 बोरा कोयला जब्त किया। उक्त जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी गुरुप्रसाद मंडल ने दी।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी मंडल ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General manager MK Punjabi) के निर्देश पर कोयला तस्करो के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के स्वांग-गोबिंदपुर परियोजना फेज दो के बगल में मोंटीको नाला में छापामारी कर 30 बोरा अवैध कोयला बरामद किया गया।
जबकि अंधरे का लाभ उठाकर अवैध कोयला धंधेबाज भाग गए। उन्होंने बताया कि छापामारी दल का नेतृत्व महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान तथा स्वांग कोलियरी सुरक्षा प्रभारी प्रदीप महतो कर रहे थे।
279 total views, 1 views today