युवा उत्सव कार्यक्रम में सीबीसी ने लगाया फोटो प्रदर्शनी

एनआईटी पटना में राज्यसभा सांसद व् हाजीपुर में विधायक ने किया उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) पटना एवं छपरा ने 18 मार्च को क्रमशः नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना और मैत्रेय स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट (एमसीईएम) हाजीपुर में युवा उत्सव-भारत@ 2047 कार्यक्रम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार एनआईटी पटना में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने किया, जबकि एमसीईएम हाजीपुर में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने किया।

एनआईटी पटना में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए राज्यसभा सांसद ठाकुर ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी हमेशा ही आमजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभावशाली होती है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बिहार की चीजों को प्रमुखता से दिखाया और बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वर्ष मोटे अनाज का वर्ष है और मोटे अनाज के बारे में अधिक से अधिक रहिवासियों को जानकारी दी जानी चाहिए।

दूसरी ओर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित एमसीईएम में उद्घाटन के पश्चात आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि यह देश युवाओं का देश है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे दौर में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर है।

ऐसे में हमें युवाओं को सही राह दिखाना, उन्हें सही जानकारी देना हमारा दायित्व है। युवा उत्सव के मौके पर विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी निश्चित ही युवाओं के लिए दूरगामी साबित होगी। फोटो प्रदर्शनी को वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष ने भी अवलोकन किया और इसकी सराहना की।

कार्यक्रम के अवसर पर सीबीसी पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना एवं हाजीपुर दोनों ही जगहों पर युवा उत्सव इंडिया@2047 कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से जी20, इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स, लाइफ मिशन, केंद्रीय बजट 2023-24 एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे युवाओं ने खूब पसंद किया है।

सीबीसी छपरा द्वारा बीते 17 मार्च को विद्या आश्रम क्लासेज हाजीपुर में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर क्रमशः पलक सिंह, नैंसी भारद्वाज, फातिमा खातून, रोशनी कुमारी तथा खुशी सिंह रही। सभी सफल प्रतिभागियों को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एनआईटी पटना में सीबीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, कार्यालय सहायक गुरजीत सिन्हा, ऐश्वर्य कुमार तथा एमसीईएम हाजीपुर में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और निशांत कुमार ने फोटो प्रदर्शनी का संचालन किया।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *