मारपीट और 3.50 लाख छीनतई का मामला पहुंचा बेरमो थाना

मामले की जांच में जो भी दोषी होंगे उचित कार्यवाई की जाएगी-रविन्द्र सिंह

एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के बेरमो सीम निवासी पंकज सिंह ने बीते 26 नवंबर को स्थानीय कुछ लोगों पर मार- पीट, गाली- गलोज कर रुपये छिनने का आरोप लगाया है। इससे सबंधित सिंह ने बेरमो थाना में आवेदन दिया है।

पुलिस को दिए आवेदन में सिंह ने कहा है कि 25 नवंबर को ट्रक क्रमांक JHO9V/9221 के चालक सुरेन्द्र यादव डिहरी मंडी से कोयला खाली कर कारो मोड़ हिरक रोड़ के समीप सोहराई होटल के पास गाड़ी खड़ा कर हिसाब के लिये मुझे बुलाया।

मैं वहाँ गाड़ी के ड्राईवर से बात कर रहा था, इसी बीच बेरमो सीम निवासी नीरज सिंह पिता परशुराम सिंह, राम सिंह उर्फ त्रिशाल, विशाल सिंह, प्रभात उर्फ कारू सिंह, दिलीप सिंह के पुत्र विजयजीत सिंह, लक्की सिंह मेरे गाड़ी के पास गये और बिना कुछ बोले गाली-गलौज करते हुये मार पीट करने लगे।

मैंने मना किया लेकिन वे लोग नहीं मानें और मुझे भी गाली-गलौज करते हुए मार पीट किया। मेरे गाड़ी में चढ गये। इसी बीच मेरा छोटा भाई अमरजीत सिंह आ गया और बचाने की कोशिश करने लगा। वे लोग बोलने लगे कि कोयला का काम करता है तो रंगदारी देना होगा।

यह कहते हुए गाड़ी स्टॉट कर भागने लगे, इसी बीच हमलोग हल्ला करते हुए, गाड़ी का पीछा किये। इसी क्रम मे कोयला का पैसा 3 लाख 50 हजार गाड़ी के डिक्की में रखा था वह नहीं है एवं डिक्की खुला हुआ है। आवेदन मे लिखा गया है कि उन लोगो के द्वारा पहले भी रंगदारी के रूप में पैसा मांगा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया।

इसीलिये योजना के तहत ड्राईवर एवं मुझे मारपीट कर गाड़ी लेकर भाग जाने का कोशिश कर रहा था। गाड़ी में रखा रुपया लेकर भाग गया। सिंह ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध उचित कानुनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

बेरमो थाना में आवेदन देने के बाद मामला दर्ज किया गया। बेरमो थाना मे कांड क्रमांक-170/22, भादवि की धारा 379, 385, 341, 323, 504, 506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच चल रही है। जो भी दोषी होंगे उचित कार्यवाई की जाएगी।

 169 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *