यूपीए के ‘लिट्टी चोखा’ पार्टी में पहुंचा विभूतियों का कारवां

नवाजे गए मलिक सहित कई पुलिस, पत्रकार और नेता

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। उपनगर पत्रकार एसोसिएशन (Suburban Journalist Association) द्वारा आयोजित 12 वां लिट्टी चोखा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर स्थित बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र में संपन्न हूँ।

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक, कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर और पत्रकार वाहिद अली खान, अनुराग त्रिपाठी, जितेंद्र दीक्षित, अनिल गलगली, प्रसाद मोकाशी, विनोद जगदाले और मुश्ताक खान आदि मौजूद थे।

खबर के मुताबिक लिट्टी चोखा स्नेह मिलन समारोह तो आपस में मिलने का महज एक बहाना था, दर असल भाग दौड़ के जीवन में मनोरंजन के लिए ही उपनगर पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन इस समारोह में पहुंचे विभूतियों ने कार्यक्रम (Program) में चार चाँद लगा दिया।

हर साल की तरह इस बार भी उम्मीदों से बढ़ कर आये गणमान्यों ने यूपीए के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यों को बधाई दी। इसके अलावा लगभग सभी ने अपने दो टूक शब्दों में सराहा व सलाह दी की एक वर्ष का अर्शा काफी लंबा होता है।

इस लिहाज से एसोसिएशन की तरफ से मेडिकल कैंप या क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket tournament) जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। ताकि इस समारोह कि यादें धूमिल होने से पहले हम फिर किसी बहाने मिल पाएं, इसके लिए हमारी तरफ से हर संभव सहयोग किया जायेगा।

गौरतलब है कि पिछले लगभग 12 वर्षों से यूपीए द्वारा लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में पुलिस , पॉलिटिशियन , प्रेस और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वालों को ही आमंत्रित किया जाता है। यूपीए का उद्देश्य मशीन बानी जिंदगी में से कुछ पल हम अपने लिए भी निकाल सकें।

इस लिहाज से हमारे बीच वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, एबीपी न्यूज के मुंबई ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार प्रसाद मोकाशी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, वाहिद अली खान, टीवी जा के अध्यक्ष विनोद जगदाले, आदि।

एएनआई (ANI) के मुंबई ब्यूरो प्रमुख रंजीत सिंह, जगत प्रहरी के वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक खान , पत्रकार नित्यानंद शर्मा , नवाकाल के शंकर कडव, पत्रकार जटा शंकर सिंह, समाजसेवक और शिवसेना नेता इंतेखाब फारूकी जैसे विभूति एक साथ रू ब रू हुए। यहां सभी विभूतियों को गमछा, पुष्पगुच्छ और संस्था का कैलेंडर देकर नवाजा गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के मंत्री नवाब मलिक ने सभी वरीष्ठ पत्रकारों के साथ बैठकर लिट्टी चोखा का जायका लिया।

इनके अलावा आरपीएफ मुंबई डिवीजन के डीएससी जीतेन्द्र श्रीवास्तव, जोन 7 के डीसीपी प्रशांत कदम, प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश माणेक, मनसे नेता कर्ण बाला दूनबले समाजसेवी सुशील गुप्ता, मुंबई कांग्रेस नेता लक्ष्मण कोठारी और डॉ सत्तार खान, भाजपा (BJP) के युवा नेता विमल जैन सहित कई पॉलिटिकल क्षेत्र और पुलिस विभाग के प्रमुख अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिर्कत की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर सहित यूपीए के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया। इनमें सैय्यद एजाज, मनोज कुलकर्णी, एजाज खान, आनंद पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 478 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *