अभ्यर्थी 18 अप्रैल से कर सकेंगे नामांकन प्रपत्र क्रय व जमा-उपायुक्त

प्रथम चरण में गोमियां व् पेटरवार प्रखंड के 2,72,302 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रथम चरण के लिए 16 अप्रैल को प्रपत्र 05 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रथम चरण में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होगा।

खासकर 17 अप्रैल को सर्वजनिक अवकाश है, इसलिए 18 अप्रैल से अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन प्रपत्र क्रय व जमा कर सकते हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 16 अप्रैल को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।

उपायुक्त चौधरी (Deputy Commissioner Choudhary) ने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख 23 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) तक होगी। नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 अप्रैल को (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे) तक होगी। वहीं, अभ्यर्थी अपने नाम की वापसी क्रमशः 27 एवं 28 अप्रैल को ले सकेंगे।

निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 29 अप्रैल को (पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) होगा। प्रथम चरण में मतदान की तारीख 14 मई को (प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) होगा। जबकि, मतगणना 17 मई को (प्रातः 8 बजे से) मतगणना स्थल बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल, सेक्टर-2/डी में होगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड के कुल 726 मतदान केंद्रों पर कुल 2,72,302 मतदाता (1,72,211 गोमियां एवं 1,00,091 पेटरवार) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इस चरण में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निवाचन क्षेत्रों की संख्या 726 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 59, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 72 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 8 निर्धारित है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोग पंचायत की सरकार का चुनाव करेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारियों में जिला परिषद सदस्य पद (प्रखंड -गोमिया एवं पेटरवार) अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम। पंचायत समिति सदस्य पद (गोमियां प्रखंड) अनंत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुख्यालय तेनुघाट।

पंचायत समिति सदस्य पद (पेटरवार प्रखंड) जेम्स सुरीन भूमि सुधार उप समाहर्ता चास। मुखिया पद (गोमियां प्रखंड) संदीप कुमार टोपनो अंचल अधिकारी गोमियां। मुखिया पद (पेटरवार प्रखंड) ब्रजेश श्रीवास्तव अंचल अधिकारी पेटरवार। ग्राम पंचायत सदस्य पद (गोमियां प्रखंड) कपिल कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत-हुरलुंग, ब़ड़की सिधावारा, चतरोचट्टी, गोमियां।

बड़की चिदरी, कर्रीखुर्द, लोधी, चुट्टे, पचमो, तिलैया, सियारी, खम्हरा, ससबेड़ा पूर्वी, ससबेड़ा पश्चिमी, पलिहारी गुरूडीह, गोमियां, हजारी, स्वांग उत्तरी, स्वांग दक्षिणी। ग्राम पंचायत सदस्य पद (गोमियां प्रखंड) सत्येन्द्र नारायण पासवान, कार्यपालक दंडाधिकारी, पंचायत- कथारा, बांध, साड़म पूर्वी, अनुमंडल कार्यालय बेरमो (तेनुघाट)।

साड़म पश्चिमी, झिरके, सरहचिया, होसिर पूर्वी, होसिर पश्चिमी, तुलबुल, कोदवाटांड़, ललपनिया, टिकाहारा, कुन्दा, बारीडारी, कण्डेर, महुआटांड़, धवैया, बड़की पुन्न। ग्राम पंचायत सदस्य पद (पेटरवार प्रखंड) शैलेन्द्र कुमार चौरसिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार।

प्रेस वार्ता में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रूपये, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 85 हजार रुपये, आदि।

सदस्य पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 71 हजार एवं सदस्य जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 2 लाख 14 हजार निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थियों के खर्च की सतत निगरानी को लेकर प्रशासन द्वारा सभी ठोस कदम उठाएं गए हैं। उन्होंने बताया कि गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्काउड टीम गठित किया गया है, जो लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहा है।

संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ को स्टैटिक्स सर्विलांस टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। व्यय निगरानी कोषांग (एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल) का भी गठन किया गया है, जिसका वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *