मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का शिविर चंदवा सीएचसी में संपन्न

प्रभारी एमओ, पंसस, सांसद प्रतिनिधि ने टीबी मरीजों के बीच बांटे पोषाहार किट

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा सीएचसी में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से योग्य लोगों को जोड़ने के लिए दो दिवसीय शिविर का समापन 25 फरवरी को किया गया। शिविर में योजना का लाभ पाने के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सहायता राशि के लिए बिमारी से ग्रसित रहिवासियों ने आवेदन के साथ, बिमारी, दवा और इलाज से संबंधित चिकित्सक की पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न कर शिविर में जमा किया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय ने शिविर में कहा कि सरकार का उद्देश्य शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा असहाय गरीब जो किसी भी रोग से परेशान हैं उसकी आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से जोड़ना और उसे इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से लाभान्वित करना है।

शिविर में डॉ नीलीमा कुमारी, डॉ तरुण जोश लकड़ा, डॉ प्रकाश बड़ाईक, कामता के पंसस अयुब खान, बीपीएम मीरा केसरी, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, बाबर खान, धनेश्वर प्रसाद, बिनीता कुमारी, अस्पताल कर्मी त्रिलोकी सिंह, जितेन्द्र कुमार, नेहा शर्मा, सीताराम कुमार, सुरेश कुमार, अमर प्रसाद, विकास रंजन, संतोष कुमार सहित कई गणमान्य शामिल थे।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया।
चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में 25 फरवरी को यक्ष्मा रोगियों के लिए अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया।

पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एनके पांडेय ने कहा कि टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच कराते रहनी चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जाँच कर दवा का सेवन करना है। मौके पर उपस्थित टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि, सीसीएल सीएसआर फंड से चाईल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) नामक संस्था के माध्यम से प्रखंड के सभी 107 मरीजों के बीच उक्त पोषण टोकरी का वितरण किया जाना है। पोषण टोकरी में दाल, चना, गुड़, बादाम, रिफाइन शामिल हैं।

कार्यक्रम में कामता पंसस अयुब खान, एसटीएस सुकृता टोप्पो, सिनी संस्था के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सिमोन उंराव, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बाबर खान, पूर्व एसटीएस सीताराम कुमार आदि मौजूद थे।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *