जन जागरण मंच द्वारा पुस्तक का लोकार्पण

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर में 7 मई को जन जागरण मंच की ओर से स्थानिय चित्रांश कम्यूनिटी हाल में हरिपुर का नाम पुस्तक का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिहार सरकार (Bihar Government) के विधि मंत्री प्रमोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, गत 40 वर्षों से हाजीपुर के ऐतिहासिक नाम हरिपुर को प्रतिस्थापित करने के वास्ते संघर्षरत जागरण मंच के संयोजक विनोद यादव द्वारा लिखित हरिपुर का नाम पुस्तक का लोकार्पण जिले के पूर्व न्यायाधीश श्याम किशोर साह, ब्रज किशोर गुप्ता, वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद शाही और मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार के कर कमलों से हुआ।

बिहार और झारखंड राज्य (Bihar and Jharkhand states) के धर्म जागरण समन्वयक सुबेदार सिंह ने बताया कि 400 वर्ष पहले मुगल शासन के दौरान यहां का प्रशासक हाजी इलियास ने हरिपुर का नाम बदल कर हकोपुर कर दिया था। उन्होंने बताया कि हरिपुर का वर्णन सभी पौराणिक ग्रन्थों में मिलता है।

उन्होंने बताया कि हरिपुर के कौनहारा घाट में अपने भक्त ग्राह की रक्षार्थ भगवान विष्णु यहाँ स्वयं आये थे। जनकपुर स्वयंवर में मुनि विश्वामित्र के साथ मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम, लक्ष्मन व् सीता हरिपुर में विश्राम किये थे।

जहाँ रामचौरा में आज उनके चरणों की पूजा की जाती है। साहित्यकार और जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मानपुरी ने हरिपुर का नाम पुस्तक के सम्बंध में बताया कि हाजीपुर का ऐतिहासिक और पौरणिक नाम हरिपुर ही था। जिसके सम्बन्ध में इस पुस्तक में वर्णन किया गया है।

इस अवसर पर जन जागरण मंच की ओर से प्रमुख समाजसेवी अधिवक्ता श्यामकिशोर ठाकुर, प्रहलाद चौरसिया, जिला विधिज्ञ संघ हरिपुर वैशाली के सचिव मिनवहुन को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 257 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *