बोनस ने लाया कोयलांचल के दुकानों में रौनक

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। इस बार पूरे झारखंड (Jharkhand) में दुर्गा पूजा के बाजार पर बोनस की बरसात होने वाली है। जहां एक तरफ भारतीय रेल अपने प्रत्येक कर्मचारियों को 17951 रुपए बोनस दे रहा है। वहीं, कोल इंडिया (Coal India) अपने नन एग्जीक्यूटिव प्रत्येक कर्मी को 72500 रुपए बोनस दे रहा है।

कोल इंडिया को बोनस का सबसे ज्यादा पैसा झारखंड में करीब 750 करोड़ आएगा। मैनपावर पर कोल इंडिया की ओर से एक सितंबर को जारी नए आंकड़े के अनुसार झारखंड में लगभग 85 हजार कोयलाकर्मी हैं, जिन्हें बोनस मिलेगा।

बीसीसीएल (BCCL), सीसीएल और सीएमपीडीआई के लगभग 80 हजार कर्मी और ईसीएल के तीन एरिया मुगमा, चितरा एवं राजमहल झारखंड में है। खासकर कोयलांचल में बोनस ने दुकानों की रौनक में चार चांद लगा दिया है।

वहीं, झारखंड में रेलवे की बात करें तो रांची रेल मंडल में 6500, चक्रधरपुर रेल मंडल में 19000 और धनबाद रेल मंडल में 21624 कर्मचारी हैं, जिन्हें बोनस मिलना है। अगर तीनों मंडल को जोड़ दें तो कुल कर्मियों की संख्या 47 हजार से अधिक है।

उन्हें 84 करोड़ से अधिक बोनस इस दुर्गा पूजा में मिल रहा है। अगर कोल इंडिया और रेलवे कर्मियों के कुल बोनस को जोड़ दें, तो इस पूजा बाजार में 834 करोड़ से अधिक राशि की बारिश होने जा रही है।

इससे उम्मीद लगाया जा सकता है कि पिछले साल कोरोना से कारोबारियों को हु़ए नुकसान की भरपाई इस बार दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक हो जाएगी।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *