टीवी क्विज शो में बोकारो की गृहिणी अमृतप्रीत कौर दिखेगी

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीवी क्विज शो जो हर रविवार सुबह 10:30 बजे चढ़दी कला टाइम टीवी (TV) पर प्रसारित होने वाला सिख इतिहास, सिखों की उपलब्धियों, गुरबाणी की जानकारी देने वाला विश्व प्रसिद्ध क्विज शो है।

उक्त क्विज शो में 10 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के उपनगर चास स्थित जोधाडीह मोड़ निवासी सरदार हरपाल सिंह की पत्नी व् गृहिणी अमृतप्रीत कौर इस प्रोग्राम में प्रश्नों के उत्तर देती नजर आएंगी। अमृतप्रीत कौर को गुरबाणी अध्ययन करना और सिख इतिहास के बारे में पढ़ना बेहद पसंद है।

गुरमत ज्ञान सेवा सोसायटी रांची द्वारा ज़ूम मीटिंग के जरिए करवाए गए सिलेक्शन क्वीज टेस्ट को क्वालीफाई कर अमृतप्रीत कौर इस बड़े स्टेज तक पहुंची हैं।

इस सोसाइटी ने झारखंड की राजधानी रांची सहित हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़, झुमरीतिलैया, बोकारो, गिरिडीह, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से भी प्रतिभागियों का चयन कर उनको टीवी पर आने का सुनहरा मौका प्रदान किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बोकारो के समाजसेवी ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा ने 8 अक्टूबर को कहा की अमृतप्रीत कौर की जीत बोकारो शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इससे चास, बोकारो के सिख संगत के बीच खुशियों का माहौल बना हुआ है।

वहीं गुरमत ज्ञान सेवा सोसायटी रांची और आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीम की सिलेक्शन टेस्ट कोआर्डिनेटर (प्रतिभागी चयन संयोजक) चरणजीत कौर ने जानकारी देते हुए अनुरोध किया कि इस आगामी 10 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे इस प्रोग्राम को जरूर देखें और अमृतप्रीत कौर का हौसला बढ़ाएं।

साथ हीं अपने गुरमत ज्ञान को बढ़ाएं। जबकि ब्लडमैन सलूजा ने अमृतप्रीत कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

 

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *