मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बोकारो को मिला पुरस्कार

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy commissioner Kuldeep Choudhary) के दिशा-निर्देश में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत बेहतर कार्य किया जा सका है।

इसे लेकर 2 फरवरी को मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोकारो जिला को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले के उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) जय किशोर प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव मनीष रंजन, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी. समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने जिले की मनरेगा टीम, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ/एई/जेई/मुखिया आदि को बधाई दी।

उन्होंने यह क्रम जारी रखने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उधर, मनरेगा कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त एवं उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 526 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *