बोकारो उपायुक्त ने किया जिला अनुश्रवण समिति की बैठक

चास नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का नामांकन कार्य का मोनिटरिंग करने एवं योजना से संबंधित शिकायत के लिय फेस रिडिंग बज्ज़र का अधिष्ठापन कराये-उपायुक्त
एजेन्सी निर्माण कार्य में लगने वाले अकुशल मजदूर में कम-से- कम 20 प्रतिशत इस योजना में निबंधित मजदूरो को कार्य पर रखेगें-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 24 नवंबर को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर संचालन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। बैठक में उपायुक्त सिंह ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में नामांकन करने हेतु निगम के सभी प्रमुख चौक-चैराहों यथा-चेक पोस्ट, धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़, तलगड़िया मोड़, आईटीआई मोड़ इत्यादि स्थानों पर स्टाल लगाने के साथ-साथ फ्लैक्स एवं बैनर आदि लगा कर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 का प्रचार-प्रसार कर रहे माईकिंग के द्वारा ही मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का भी प्रचार-प्रसार करें। साथ ही श्रम अधीक्षक को योजना के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने को कहा।
उपायुक्त सिंह ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत विभिन्न विभागों में निकलने वाले निविदा में यह शर्त रखने को कहा कि जो एजेन्सी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत् निबंधित श्रमिकों को कार्य पर रखते है, उन्हें कार्य आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी तथा पूर्व से कार्य कर रहे एजेन्सी निर्माण कार्य में लगने वाले अकुशल मजदूर में कम-से-कम 20 प्रतिशत इस योजना में निबंधित मजदूर को कार्य पर रखेगें। उपायुक्त सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य विभागों के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के पोर्टल पर तीन दिनों के अन्दर अपलोड करें तथा प्रत्येक माह में पोर्टल पर योजना का अद्यतन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कहा कि चास नगर निगम को पाँच जोन बनाकर प्रत्येक जोनल कार्यालय में नियमित रूप से एक-एक सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक साधन सेवी की प्रतिनियुक्ति कर पर्यवेक्षण हेतु एक-एक जोनल पदाधिकारी को उस कार्य हेतु जिम्मेवारी दी गयी है। इसपर उपायुक्त राजेश सिंह ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि चास नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना नामांकन कार्य का मोनिटरिंग करने एवं योजना से संबंधित शिकायत के लिय फेस रिडिंग बज्ज़र का अधिष्ठापन कराये तथा इसका डाटाबेस तैयार किया जाय एवं इससे सम्बंधित शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाय। बैठक के दौरान वन विभाग के एससीएफ, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश गौतम, श्रम अधीक्षक हरेन्द्र सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *