एस.पी.सक्सेना/बोकारो((Bokaro)। राष्ट्रीय राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान, राजस्थान द्वारा बोकारो के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा को “श्रेष्ठ रक्त प्रेरक” सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह हम बोकरोवासियों के लिए गर्व की बात है। उक्त जानकारी 21 अक्टूबर को ब्लड डोनर एसोशियेशन बेरमो कोयलांचल प्रभारी सब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू ने दी।
शब्बू ने बताया कि बोकारो के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा रक्तदान के क्षेत्र में बोकारो व् झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी सेवा कार्यों को लेकर चर्चित हैं। ब्लड मैन सलुजा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान भी निर्भीक होकर लॉकडाउन पीरियड में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर 820 यूनिट रक्तदान कराया गया। लॉकडाउन पीरियड में ही अभी तक उनके नेतृत्व में 11 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए राजस्थान से उन्हें श्रेष्ठ रक्त प्रेरक का सम्मान मिला है।
शब्बू के अनुसार सलुजा अपनी रक्तसेवा से पूरे देश भर में बोकारो शहर का नाम रोशन कर रहे हैं एवं बोकारो का मान बढ़ा रहे हैं। वहीं ब्लड मैन सलुजा ने बताया कि उनके द्वारा किए जा रहे रक्तदान के कार्यों को पूरे देश भर में सराहा जा रहा है। देश के लगभग हर राज्यों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। ब्लड मैन ने अपने सम्मान का सारा श्रेय बोकारो के सभी रक्तदाताओं को देते हुए सभी का आभार प्रकट किया है।
प्रहरी संवाददाता/
1,181 total views, 1 views today