रक्तदान है महादान, रक्तदाता बनें और दुसरो का जीवन बचाएं-सुरेश कुमार

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा( रखवा) निवासी भारतीय युवा संसद व उदय भारत फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेश कुमार ने तिस्कोपी गांव के ब्लड की कमी से जूझ रहे तीन वर्षीय बच्चे के लिए रक्तदान कर मानवता का परिचय दिए हैं।

उन्होंने जगत प्रहरी को बताया कि इसकी सूचना उदय भारत फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र कुमार के माध्यम से उन्हें मिली थी। मैंने बिना देर किए तत्काल सदर अस्पताल जाकर रक्तदान किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसीलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए। सुरेश के अनुसार रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। क्योंकि रक्तदान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।

साथ ही लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। शरीर में ज़्यादा आइरन की मात्रा लिवर पर दवाब डालती है और रक्तदान से आइरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है। आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। इसीलिए रक्तदान महादान है। रक्तदाता बनें और दुसरो का जीवन जरूर बचायें।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *