प्रखंड प्रमुख ने चलकरी के जंगलों में अवैध कोयला डिपू का किया पर्दाफाश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थानाक्षेत्र के चलकरी के जंगलो में अवैध कोयला के अवैध कारोबार की बात सामने आई है। इस बात का पर्दाफाश पेटरवार प्रखंड प्रमुख द्वारा 25 जुलाई को किया गया।

बताया जाता है कि जब पेटरवार प्रखंड प्रमुख शारदा देवी को चलकरी के जंगलो में अवैध कोयला डिपू होने का पता चला तो उन्होने सबसे पहले पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा को सुचना दी।

बताते चले की प्रमुख और थाना प्रभारी जब चलकरी के जंगल मे जाकर देखता है तो, पाया कि भारी मात्र में उक्त स्थल पर अवैध कोयला संग्रहित किया गया है। उसके बाद प्रमुख सारदा देवी ने थाना प्रभारी को छापामारी करने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने कभी डीजल की कमी, तो कभी पुलिस वाहन खराब होने की बात कह छापामारी करने में असमर्थता व्यक्त की।

मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक चलकरी के जंगल में पड़ा अवैध कोयला को अवैध कारोबारी खपाने की फिराक में है। सवाल उठता है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र से अवैध कोयला को लेकर ऑन स्पॉट रेड की गयी। जिसे विभिन्न अखबारो और चैनलो पर प्रमुखता दी गयी। इस बार कोयला बरामदगी से पुलिस आनाकानी कई सवालों को जन्म देता है।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध कोयला का खेल एकबार फिर इस क्षेत्र में बदस्तूर जारी है। कोयला माफिया इन दिनों बेखौफ होकर कोयला का धंधा कर रहे हैं। कोल माफिया द्वारा कोयला चोरों से मोटरसाइकल, साईकल, ट्रेक्टर, बैलगाड़ियों से कोयला खरीद कर इकठ्ठा किया जाता है।

इतनी मात्रा में कोयला की खरीदारी की जा रही है कि हर दो-चार दिन मे दो से तीन एलपी ट्रक से कोयला अवैध धंधेबाजो द्वारा तस्करी कर बनारस डेहरी सहित बिहार के विभिन्न शहरों मे ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है। इस मामले में जिला प्रसाशन मौन है। प्रशासन अबतक क्यों नहीं लगाम लगा पाई है। यह बड़ा सवाल है। बेखौफ होकर कोयला माफिया अपना कार्य कर रहे है और प्रशासन चुप है।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *