मनपा के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा के अधिकारियों की लापरवाहियों का खामियाजा मुंबईकरों को भुगतना पड़ रहा है। मामूली बारिश में भी आम मुंबईकरों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।

इसे देखते हुए भाजपा के घाटकोपर पूर्व विधानसभा मंत्री सुशील गुप्ता व उनके कार्यकर्ताओं ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और महापौर किशोरी पेडणेकर की तस्वीर लेकर जल जमाव के सामने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

भाजपा नेता सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) के अनुसार मनपा एन विभाग की हद में आने वाले घाटकोपर (Ghatkopar) पूर्व स्थित विद्या विहार में स्थित ओएनजीसी परिसर में हल्की बारिश के दौरान भी गटर व नाले लबालब होकर बाहर बहने लगते हैं।

इसके अलावा जवाहरनगर, भीमनगर, शिवकृपा सोसायटी आदि क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। क्योंकि इस वर्ष गटर व नालों की पूरी तरह सफाई नहीं हुई है। जबकि मनपा (BMC) ने दावा किया था की इस वर्ष अन्य वर्षों से बेहतर सफाई हुई है। इतना ही नहीं मनपा द्वारा यह भी दावा किया गया था की इस वर्ष मुंबई सहित उपनगरों में कहीं भी जल जमा नहीं होगा। लेकिन जमीनी हकीकत इसके उल्ट है।

उन्होंने कहा की गटर व नालों को छोड़ दिया जाए तो मनपा द्वारा बच्चों के खेलने – कूदने के लिए बनाए गए मैदानों में भी कचरा व बरसाती पानी का जमावड़ा सहज ही देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों में गुप्ता के अलावा वाहतुक अध्यक्ष किशेर चव्हाण, अवीनाश पॉल, रूशी होगे, द्रकपाल सिंह, रमेश पाटील, अलोक दूबे, अजीत मिश्रा आदि गणमान्य मौजूद थे।

 496 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *