भाजपा नेत्री ने “जीवन” विद्यालय मे खुद खाना परोस कर सहृदयता का परिचय दिया

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद कोयला नगरी के चर्चित मजदूर नेता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह (Suryadev singh) के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद देर शाम भाजपा नेत्री रागिनी सिंह द्वारा बस्ताकोला स्थित बीसीसीएल (BCCL) द्वारा संचालित मंद बुद्धि ,अपंग और मूकबधिर बच्चों के प्रशिक्षण इलाज और आवासीय विद्यालय “जीवन”नामक संस्था में पहुंचकर बच्चों से भेंट की। मौके पर भाजपा नेत्री सिंह ने “जीवन” विद्यालय मे खुद खाना परोस कर सहृदयता का परिचय दिया
इस अवसर पर 16 जून को पूर्व में ही आयोजित एक बच्ची का जन्मदिन जिसे उन्होंने पहली बार मिलने पर उसका जन्मदिन मनाने की बात कही थी। उस बच्ची सुष्मिता का जन्मदिन था। भाजपा नेत्री ने इसके लिए विशेष तैयारी कर रखी थी। उन्होंने उक्त बच्ची से केक कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया और बच्चो में आज के बने प्रसाद में से खीर पूरी और सब्जी खुद से परोसकर खिलाया। साथ हीं आटा, दाल, आलू , बिस्किट, आम, केला सेव आदि खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई। उन्होंने एक मंदबुद्धि बच्चा लखन कुमार की तबियत बिगड़ जाने पर खुद के द्वारा पूर्व से ही संचालित एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया। जहां अब बच्चे की हालत स्थिर है। भाजपा नेत्री ने यहां कहा कि उनके स्वर्गीय ससुर सूर्यदेव सिंह की पुणिथिति पर इससे अच्छी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकती है।

 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *