मोदी के बयान पर भाजपा – कांग्रेस आमने -सामने

भाई जगताप सहित सैकड़ों कांग्रेसी गिरफ्तार वा रिहा

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) द्वारा सांसद में प्रवासी उत्तर भारतीयों के खिलाफ कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के कार्यकर्ता आमने -सामने हो गए।

मोदी के बयान के खिलाफ भारी संख्या में कांग्रेसियों ने ईशान्य मुंबई के भाजपा सांसद मनोज कोटक के मुलुंड स्थित कार्यालय पर मोर्चा निकाला। वहीं जवाबी कार्रवाई में भाजपाइयों ने कोंग्रेसियों के जवाब में जम कर नारेबाजी की।

जिसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने कांग्रेस (Congress) के मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

विरोध प्रदर्शन करने वालों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में एक बयान में कहा था कि कोरोना काल के दौरान कांग्रेस वालों ने मुफ्त टिकट देकर उत्तर भारतीयों को गांव भेजा और इन्हीं प्रवासी भारतीयों ने कोरोना फैलाया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बयान महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों का अपमान है तथा उत्तर भारतीयों का अपमान है, अतः प्रधानमंत्री अपने बयान वापस लें तथा माफी मांगें। साथ ही प्रधानमंत्री के बयान पर तालियां बजाने वाले मुंबई के भाजपा सांसद (BJP MP) वा भाजपा नेता भी माफी मांगे।

इसी मुद्दे को लेकर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप एवम कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, जिलाध्यक्ष अब्राहम रॉय मणि के नेतृत्व में सांसद मनोज कोटक के मुलुंड(प) स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन में मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ बाबूलाल सिंह,महासचिव सुनील गंगवानी, डॉ आर आर सिंह, डॉ सचिन सिंह,बबिता गुप्ता,शरीफ खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगो, मनोज कोटक माफी मांगो, महाराष्ट्र का अपमान नही सहेंगे, उत्तर भारतीयों का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे।

 395 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *