एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के उत्तराखंड अध्याय पर बीते 31 मार्च को रात्री 8 बजे से तकनीकी सलाहकार दीपांशु पांडेय के जन्मदिन पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी पत्रिका के संपादक श्याम कुंवर भारती ने दी।
उन्होंने बताया कि सामयिक पत्रिका के प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा के दिशा- निर्देश में आयोजित जन्मदिन पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन कार्यक्रम में कंचन उपाध्याय ने सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम आरंभ किया। इसके पश्चात शिखा गोस्वामी ने सुन्दर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि दीप चंद्र पांडेय सह संपादक और सभाध्यक्ष श्याम कुंवर भारती, उप संपादक बहादुर सिंह बिष्ट का स्वागत किया।
इसके पश्चात दीपांशु पांडेय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रतिभा जैन ने मंच का बेहतरीन संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीप चंद्र पांडेय, संपादक और सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती, उप संपादक बहादुर सिंह बिष्ट ने अपना अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर तकनीकी सलाहकार दीपांशु पांडेय को जन्मदिन की बधाई दी।
संपादक श्याम कुंवर भारती ने भोजपुरी देवी गीत और एक ग़ज़ल प्रस्तुत कर काव्य पाठ का शुभारंभ किया। करीब 14 कवि, कवयित्रियों ने जम कर दीपांशु पांडेय को जन्मदिन की बधाई दी।
जिसमें मुख्य रूप से बहादुर सिंह बिष्ट, कंचन उपाध्याय, श्याम कुंवर भारती, प्रतिभा जैन, प्रीतम झा, सोनू उप्रेती”सांची”, कलमकार संतोष विद्यार्थी आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला। अंत में दीपांशु पांडे ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
282 total views, 1 views today