प्रस्तावित भूख हड़ताल को लेकर द्विपक्षीय वार्ता संपन्न

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। समस्या समाधान को लेकर राखी कुमारी तथा उसके पिता रामचंद्र यादव द्वारा 24 मई से प्रस्तावित भूख हड़ताल को लेकर 23 मई को द्विपक्षीय वार्ता प्रबंधन एवं विस्थापित के बीच बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली ऑफिसर क्लब (Officer Club) में हुई।

जिसमें मुख्य रुप से परियोजना पदाधिकारी कारों, स्टाफ ऑफिसर एलएनआर (Staff Officer LNR) एवं बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव तथा राखी कुमारी, रामचंद्र यादव, भरत यादव मौजूद थे।

बैठक में दोनों पक्षो में सहमति बनी कि एक सप्ताह के भितर प्रबंधन समस्या का समाधान कर देगी। साथ ही इस मामले को लेकर 3 दिन के अंदर एक त्रिपक्षीय वार्ता प्रशासन, प्रबंधन एवं विस्थापित के बीच आयोजित की जाएगी। प्रबंधन के बातों को मानते हुए एक सप्ताह का समय विस्थापितों के द्वारा दिया गया।

इस संबंध में आंदोलनकारी भरत यादव, रामचंद्र यादव, राखी कुमारी तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रबंधन यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं करती है तो जून के प्रथम सप्ताह में धरना, भूख हड़ताल एवं रोड जाम आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *