ऑफिसर्स क्लब में द्विपक्षीय खान वार्षिक खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। द्विपक्षीय वार्षिक खान सुरक्षा समिति की बैठक 15 नवंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता तथा संचालन कथारा कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी ने किया। जबकि बैठक में सभापति के रूप में श्रमिक नेता बी के झा को चयनित किया गया।

सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा आयोजित द्वीपक्षीय खान सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा तथा गणमान्य जनों द्वारा दीप प्रज्वलन व् कोल इंडिया के कार्पोरेट गीत के साथ किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित जनों को गुलदस्ता व वार्षिक उत्पादन का ब्योरा फाइल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के अलावे क्षेत्र के सभी परियोजनाओं के परियोजना पदाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, कोलियरी प्रबंधक, सेफ्टी प्रबंधक सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

मौके पर खदान क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने कार्य स्थल पर पूरी सुरक्षा देने एवं सुरक्षा में पायी गई कमियों से प्रबंधन को अवगत कराते हुए उसे तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही। प्रबंधन की ओर से विभागीय अधिकारियों ने वर्तमान में मौजूद कमियों को दूर करने की बात कही।

यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई कमियों मे कोलियरी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण, खदान में समुचित लाइट की व्यवस्था, कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, कार्यरत मजदूरों को टोपी, जुता, आई कार्ड, महिला कर्मियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने, कार्य स्थल पर कर्मियों के लिए शेड का निर्माण करने, खदानों में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण, डंपिंग एवं हॉल रोड की टर्निंग प्वाइंट पर कौशन लाइट देने, हॉल रोड का चौड़ीकरण करने आदि बाते सामने आयी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्यों ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, जरुरी दवाओं और सफाईकर्मी का घोर अभाव है। जिसके कारण मरीजों को दिक्कत होती है। कहा कि इन्ही अभावों के कारण सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल महज रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है।

यहां मरिजो का सिर्फ प्राथमिक उपचार होता है। इलाज के बजाय उसे तत्काल दुसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। युनियन प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन को इस बात के लिए साधुवाद दिया कि बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में कथारा क्षेत्र द्वारा शून्य दुर्घटना के साथ अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया है।

मौके पर महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि उत्पादन के साथ साथ कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि पूर्व के वर्षो की तरह इस वर्ष शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन हासिल करना है। महाप्रबंधक गुप्ता ने बैठक में उठाई गई सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही।

साथ ही यह भी कहा कि जागरुकता से सुरक्षा संभव है। अतः सबों को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने आउटसोर्सिंग अधिकारियों को भी कहा कि बिना आई कार्ड के किसी भी कर्मी को काम पर लगाना उचित नहीं होगा। गुप्ता ने झारखंड के स्थापना दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सभी को बधाई दी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक सुरक्षा सी. बी. तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डी. के. सिन्हा,स्वांग वाशरी पीओ उमेश कुमार, गोविंदपुर फेज दो पीओ ए. के. तिवारी, एकेकेओसीपी खासमहल के पीओ के.एस. गैवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, अमलाधिकारी योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एल. बी. सिंह, आदि।

कोलियरी प्रबंधक बालगोविन्द नायक, कृष्ण मुरारी, अंजनी कुमार, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल सीएमओ, अमलाधिकारी असैनिक ए. के. सिंह, परियोजना अभियंता असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी डी. के. मजूमदार, सुरक्षा प्रबंधक अनिश कुमार, संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार, मो. फिरदौस, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सह यूनियन प्रतिनिधि बी. के. झा, आदि।

निज़ाम अंसारी, पी.के. जयसवाल, बाल गोविंद मंडल, इम्तियाज खान, अरविंद ओझा, कृष्ण कुमार, अनूप कुमार स्वाईं, इकबाल अहमद, विनोद बावरी, अवधेश कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी जय प्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित थे।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *