भीषण सड़क दुर्घटना में बाईक सवार का टूटा पैर

पियूष पांडेय/बड़बील (उड़ीसा)। क्योंझर जिला मुख्यालय के जोड़ा नगर पालिका महिला कॉलेज के समीप सोना नदी पूल पर 11 जुलाई को एक बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार का दाहिना पैर टूट गया। बाईक सवार का पैर तीन टुकड़ों में विभक्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुंगटा नामक निजी कंपनी में कार्यरत पीके साहू अपनी बाईक क्रमांक-OD09P/7626 से ड्यूटी कर अपने आवास कुमारयोड़ा स्थित रूंगटा कॉलोनी लौट रहे थे। इस बीच महिला कॉलेज के पास सोना नदी पूल पर दूसरी ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक-OR09/BV/2381 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

इस दौरान उक्त बोलेरो उसे लगभग 100 मीटर घिसटता ले गया। नतीजा यह कि साहू का दाहिना पैर तीन जगह कट गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के बस्ती के रहिवासियों ने पहुंचकर घायल साहू को तुरंत एंबुलेंस की मदद से पास के टाटा स्टील अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया है कि प्राथमिक उपचार के बाद जटिलताएं विकसित होने के कारण घायल साहू को बेहतर इलाज के लिए कटक के बड़े हॉस्पिटल में भेज दिया गया। इधर घटना की खबर मिलते ही जोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में शामिल बोलेरो और बाईक को जब्त कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार घायल साहू ओराघाट स्थित रुंगटा कंपनी में कार्यरत है।

उसका परिवार काफी समय से कुमारयोड़ा स्थित रूंगटा कॉलोनी में रह रहे हैं। साहू अपनी ड्यूटी पूरी कर सप्ताह में एक बार परिवार के पास ओराघाट आते हैं। उनका मूल स्थान जाजपुर जिले में माना जाता है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार काला पहाड़ स्ट्रीट के पास एक 16-पहिया लाइन ट्रक क्रमांक-OD29H/4630 ने पीछे से एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे उक्त ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। ट्रक चालक का नाम सफीउर राधामन बताया जा रहा है। उसका घर अरुणाचल प्रदेश है, जबकि उक्त ट्रक का मालिक केंद्रपाड़ा जिले के मार्शाघई का माधव चंद्र नाइक बताया जा रहा है।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *