पीयूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर क्योंझर जिला के हद में बड़बिल शहर में बीजू जनता दल की ओर से 11 अक्टूबर को जनसंपर्क यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में बीजू जनता दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यात्रा में चंपुआ विधानसभा सदस्य मीनाक्षी महंत, बड़बिल नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण महंत और जिला बीजू जनता दल अध्यक्ष माधव सरदार शामिल हुए।
बताया जाता है कि उक्त जनसंपर्क यात्रा बड़बिल बाजार से शुरू होकर सांता बाहक स्थित इनडोर स्टेडियम तक गई। इस अवसर पर उक्त स्टेडियम में एक बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में बीजू जनता दल विधायक मीनाक्षी महंत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ओडिशा कैसे विकास के रास्ते पर अग्रसर हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी योजनाओ को सभी के लिए कैसे सुलभ बनाया जा सकता है और प्रत्येक ओड़ीशावासी को इसकी जानकारी से लाभ होगा।
माधव सरदार ने सभी को मुख्यमंत्री के जन विकास मुखी और उसके सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।लक्ष्मण महंत ने कहा कि बड़बिल क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देशन में कितने विकास मुखी कार्यक्रम लागू किये गये हैं। आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से तैयारी की शुरुआत कर दी है।
196 total views, 1 views today