बिहार सरकार भी मनाएं निषाद राज गुहा की जयंती-मुकेश निषाद

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर रेड वेलवेट में 26 फरवरी को निषाद सेना (नोनिया बिंद) द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मल्लाह, निषाद, प्रजापति और पासी समाज के बड़े नेता शामिल होकर और अपनी बातों को रखीं।

प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य आगामी 6 अप्रैल को भगवान श्रीराम परम मित्र निषाद राज गुहा की जयंती को राज्य सरकार द्वारा मनाएं जाने को लेकर थी।

इस अवसर पर निषाद सेना के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को नई राजनीतिक दल बनाने की घोषणा होगी। जिसमें अतिपिछड़ा समाज के सभी जातियों की भागीदारी होगी। जिसका उद्देश्य बिहार की राजनीति में अति पिछड़ी जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित कराना होगा।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी किसी जाति विशेष पर काम न करके सभी जाति को साथ लेकर चलेगी। हम अपने संगठन को मंजबूत करने के लिए पश्चिम चंपारण से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करते हुए पार्टी को समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे।

इसके अलावे प्रेस वार्ता में मुकेश निषाद ने यह भी कहा कि जो भी राजनीतिक दल हमें उचित सम्मान एवं प्रतिनिधित्व देगा हम हमेशा उनके साथ रहेंगे। हम जो भी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे उसको भी समाज में भागीदारी मिलनी चाहिए। हम चाहेंगे की विधानसभा के साथ- साथ लोकसभा में भी हमारी पार्टी उभर कर अच्छा काम करेगी।

बाल्मीकिनगर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रेम चौधरी ने कहा कि बिहार राज्य निषाद संघ, निषाद सेना, प्रजापति संघ, ताड़ी व्यवसाय मंच के नेताओं ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज से हमारे समाज के नेता मुकेश निषाद है।

प्रेस वार्ता में मुकेश निषाद के अलावे इंजीनियर प्रेम चौधरी, हरेराम महतो, लाल बाबू पंडित, वीरेंद्र सिंह, डॉ सुरेंद्र सहनी, अखिलेश, मोहसिन रजा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहें।

 291 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *