चिरा चास में सूर्या होप सिटी का भूमि पूजन

 प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। राज्य की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सूर्या रियलकाँन के मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट का भूमि पूजन 14 फरवरी को किया गया। भूमि पूजन के दौरान 112 डुप्लेक्स प्लॉट व सिंपलेक्स की बुकिंग की गई। डुप्लेक्स व सिंपलेक्स की बुकिंग कराने वालों को हीरे की अंगूठी उपहार स्वरूप दिया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में शहर के चिरा चास केके सिंह कॉलोनी स्थित इस प्रोजेक्ट में लोगों के आवश्यकता अनुसार आवासीय परिसर की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 25 एकड़ में फैले इस मेगा टाउनशिप के भूमि पूजन में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह मुख्य अतिथि एवं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

इस अवसर पर सांसद सिंह ने वहां उपस्थित डुप्लेक्स फ्लैट की बुकिंग कराने पहुंचे ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि रियल स्टेट के क्षेत्र में सूर्या रियलकाँन एक बड़ा और विश्वसनीय नाम है। उन्होंने कंपनी की विशेषता बताते हुए कहा कि इसपर लोगों का काफी विश्वास है, क्योंकि यह कंपनी जो वादे करती है वह तय समय पर करके दिखाती है।

इस अवसर पर शहर के तमाम नागरिक बुद्धिजीवी मौजूद थे। सांसद सिंह ने सूर्या होप सिटी के ब्रोशर का भी विमोचन किया। कंपनी के चेयरमैन एसएन सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कंपनी के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बोकारो के रहिवासियों की आवश्यकता अनुसार यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है।

कंपनी के सीईओ सुमित सिंह ने बताया कि सूर्या होप सिटी सूर्या रियलकौन का एक मेगा प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि शहर का यह पहला आवासीय परिसर होगा, जहां मेट्रो टाउन जैसे प्रोजेक्ट की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस प्रोजेक्ट में लोगों को बाहर बैठने के लिए पार्क, आउटडोर सीटिंग लाँन, बच्चों के लिए खेलने का स्थान, ओपन मैरिज स्पेस, फाउंटेन, सीनियर सिटीजन को बैठने की व्यवस्था, जिम, इंडोर गेम एरिया, जॉगर्स ट्रैक, मंदिर, मार्केट कंपलेक्स,14000 स्क्वायर फीट का लैंडस्केप गार्डन सहित अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। यह परिसर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। साथ ही इस परिसर में 30 परसेंट खुला क्षेत्र होगा।

सिंह ने बताया कि सूर्या रियल कौन ने राज्य में कई टाउनशिप का निर्माण किया है, जो धनबाद, हजारीबाग सहित कई शहरों में बन रहा है। उक्त सिटी में भी टाउनशिप की सारी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यहां 450 यूनिट 2/ 3 /4 /5 बीएचके डुप्लेक्स, सिंपलेक्स और प्लॉट उपलब्ध होगा।

इसके अलावा गृहणी के लिए किचन की सुविधा आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी भूमि पूजन तक बुकिंग कराने पर डायमंड का रिंग उपहार में दे रही है। कार्यक्रम में मौजूद कंपनी के निदेशक संतोष सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट में पार्किंग एवं ओपन एरिया की समस्या आम है, जबकि टाउनशिप में ऐसी कोई समस्या नहीं होती।

खुला वातावरण होने के कारण टाउनशिप को लोग प्राथमिकता देते हैं। सूर्या रियलकाँन ने लोगों की जरूरत के अनुसार उनके बजट में सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय परिसर का निर्माण करने जा रही हैं। यह परियोजना शहर के प्रमुख स्थल से लगभग दो से तीन किलोमीटर के अंदर तमाम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि 3 वर्ष के अंदर या प्रोजेक्ट पूरा कर ग्राहकों को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। साथ हीं रांची के मोहराबादी के पास जल्द ही अपना दूसरा प्रोजेक्ट ला रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश पांडेय, मिथिलेश कुमार सहित कंपनी के सारे अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

 

 405 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *