डॉ बीपी मंडल के अधूरे सपने को पूरा करेगा भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी (कां)

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित अंम्बेडकर पार्क में 25 अगस्त को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला प्रभारी अमरजीत कुमार तथा संचालन आसपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सर्व प्रथम बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री, आधुनिक भारत के निर्माता ओबीसी आरक्षण के जनक व् मंडल अयोग के निर्माता डॉ बी.पी. मंडल को श्रद्धांजलि देते हुए बैठक की शुरुआत की गयी। बैठक में आजाद समाज पार्टी बेरमो प्रखंड कमिटी बनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर दूसरे राजनीति दल को छोड़कर दर्जनों गणमान्य जनों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा।

बैठक में जुड़ने वाले गणमान्य जनों ने कहा कि वंचितो के लिए आवाज उठाने वाला अब केवल एक ही नेता हैं वह है चन्द्रशेखर आजाद। आनेवाले दिन आसपा (काँ) का ही होगा। आसपा बेरमो विधानसभा प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि आज बेरोज़गार युवा बेरमो से रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे है। यहां के राजनेता सिर्फ़ अपना झोली भरते रहा है।

वंचितों से यहां के नेताओं को कोई मतलब नहीं रहता है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन समर्थित उम्मीदवार बेरमो विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी एवं आज़ाद समाज पार्टी उम्मीदवार मंजूर आलम बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सारे वंचित समाज का एक ही पार्टी और एक ही नेता चन्द्रशेखर आज़ाद है।

उन्ही पर यहां के वँचित वर्ग भरोसा कर रहे हैं। कहा कि बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री ओबीसी आरक्षण के जनक डॉ बी.पी. मंडल के अधुरे सपने को पूरा करने का कार्य करेगी भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी।

मौके पर आसपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो, धरम घासी,
भीम आर्मी बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास, फुसरो नगर प्रभारी शैलेष घासी, सोनू खान, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रकाश तुरी, फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, विश्वनाथ घासी, राजन बौद्ध, रिजवान अहमद, प्रकाश तुरी, सागर राम, जैकुल अंसारी, मो. शाहिद हुसैन, बिष्णु यादव, आदि।

सुरज कुमार, कुंवर राम, अभिषेक कुमार, संजय राम, मो. नईम, महादेव तुरी, साबिर हुसैन, सागर तुरी, जाहिद अंसारी, वासिफ करीम, मो. आबिद अंसारी, मो. महमूद अंसारी, मो. शाहिद रजा, नवाब, गीता देवी, रेणुका राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आगामी 31अगस्त को बोकारो थर्मल में आज़ाद समाज पार्टी बेरमो प्रखंड कमिटी का गठन किया जाएगा।

 88 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *