बेरमो विधायक ने सीसीएल सीएमडी से की भेंट

लंबित समस्याएं सीसीएल प्रबंधन समय सीमा में निपटाए-कुमार जयमंगल

कोलियरी का विस्तार व श्रमिकों का वेलफेयर प्राथमिकता-सीएमडी

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय में 12 जून को सीएमडी कार्यालय कक्ष में बेरमो विधायक व् श्रमिक संघ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह सीसीएल के सीएमडी से मिले।

विधायक ने संगठन की ओर से सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामना दी। साथ ही वर्तमान में सीसीएल में कार्यरत श्रमिकों की समस्या तथा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की।

जानकारी के अनुसार विधायक सिंह ने बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र के पिछरी कोलियरी को चालू करने, अमलो तथा बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना का विस्तारितकरण, कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना तथा कथारा कोलियरी को विभागीय उत्खनन कार्य को प्राथमिकता देने, बंद खदान से पानी की निकासी करने, बेरमो कोयलांचल में अग्निशामक सेवा बहाल करने, लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त कर्मियों को पुनः बहाल करने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

इस अवसर पर सीएमडी सिंह ने कहा कि मजदूर का वेलफेयर उनकी प्राथमिकता है। खदानों में सुरक्षित तथा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन का सकारात्मक सहयोग प्रबंधन को चाहिए। सीसीएल प्रबंधन सामूहिक दायित्व के तहत वेलफेयर कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। अनुशासन मेरी प्राथमिकता है।

कार्य के प्रति अपनी-अपनी जवाबदेही सभी को बखूबी निर्वाह करना है। जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं के प्रति गंभीर पहल के साथ समस्या निराकरण को लेकर अपनी बात को रखें। जल्द ही जिन क्षेत्रों में अल्प समय में अभी तक दौरा संभव नहीं हो पाया है बहुत जल्द क्षेत्र का निरीक्षण करने का कार्य करूंगा।

सीएमडी ने विधायक से कहा कि अनियमितता और लापरवाही किसी भी स्थिति में कंपनी के लिए उचित नहीं है। सभी को मिलजुल कर कंपनी के विकास में सहायक सिद्ध होना है। हम सब अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा के साथ करें।

शिष्टाचार भेंट में सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए समय सीमा के साथ समस्याओं को हल करने का विधायक ने बात कही। विधायक के साथ सीसीएल रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, सुजीत मिश्रा, कांग्रेसी नेता विजय यादव, सिकंदर सिंह सहित अन्य शामिल थे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *