रामनवमी, ईद व् सरहूल में निर्धारित रूट व समय पर ही निकालें जुलूस-बीडीओ

कसमार थाना में शांति समिति की बैठक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में 8 अप्रैल को रामनवमी, ईद व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनिल कुमार व संचालन शकुर अंसारी ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, ज़िप सदस्य अमरदीप महाराज, थाना प्रभारी भजनलाल महतो आदि उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक के दौरान बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि आखाड़ा समिति रामनवमी सरहुल एवं ईद के त्यौहार में जुलूस निर्धारित रूट व समय पर ही निकालें। उन्होंने कहा कि किसी तरह का भड़काऊ खबर सोशल मीडिया में वायरल करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया में किसी तरह का आपत्तिजनक खबर पोस्ट ना करें। जिससे किसी समुदाय विशेष को ठेस पहुंचे।

थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी, ईद व सरहुल मनाएं। उन्होंने कहा कि अति उत्साहित होकर कानून को नहीं तोड़े। जो भी विधि व्यवस्था को हाथ मे लेंगे। जुलूस के नाम पर हुड़दंग मचाएंगे।

पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार के समय शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान पकड़े जाने पर वाहन सीज कर लिया जाएगा। शराब पीकर दूसरों पर उनकी इच्छा लादने से बचें।

निर्धारित समय तक से अधिक समय तक डीजे बजाने की शिकायत पर सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि अगर शरारती तत्वों ने शहर में रामनवमी के उत्सव की भावना को खराब करने की कोशिश की तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

कसमार प्रखंड प्रमुख नियोंति कुमारी ने कहा कि यह त्यौहार भाईचारा के मिसाल को कायम रखता है। साथ ही रामनवमी पर्व शांति का प्रतिक है, इसलिए सभी को पूजा-पाठ ढंग से करने क़ि जरुरत है।

मौके पर मुखिया सुमित्रा, विजय जयसवाल, हारु रजवार, चन्द्रशेखर नायक, पंसस नागेन्द्र नायक, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्र देव कुमार, रंजन कुमार, शंकर तिग्गा, शंकर हेम्ब्रम, सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम, विजय सिंह, आदि।

फनिंद्र मुण्डा, राजेश कपरदार, शकुर अंसारी, यदुनंदन जयसवाल, छोगालाल सिंह, सोहेल अंसारी, बानेश्ववर महतो, मोबिन अंसारी, प्रताप सिंह, राजेश महतो, कलीम अंसारी, बिरू घासी, शिशुपाल महतो, लक्ष्मण कपरदार, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *