बीडीओ ने कालाबाजारी करते चावल पकड़ा

30 बोरा चावल के साथ टेम्पू जब्त, गिरफ्तार चालक को भेजा गया जेल

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर में राशन कालाबजारी थमने का नाम नही ले रहा। चाहे गरीबों को मिलने वाले अनाज हो या सरकारी स्कूल में मिलने वाले बच्चों का अनाज।

इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बगोदर थाने में एक लिखित आवेदन देकर कहा है की गुप्त सुचना मिली थी की प्राइमरी स्कूल (Primary School) के मध्यांह्न भोजन में मिलने वाले चावल का कालाबजारी को लेकर एक टेम्पू में लॉड किया जा रहा है।

जिसका जांच करने पर विवेक नगर के (रामनगर) के पास पहुँचा तो वहाँ देखे की नारंगी रंग के तिरपाल बाँधे एक टेम्पू को जाते देख रुकवा कर पुछताछ किया। टेम्पू चालक राहुल साव बंदर कॉपी थाना मुफफ्सील जिला गिरिडीह का रहने वाला है, जो वर्तमान में साहु महल्ला बगोदर में रहता है।

बीडीओ गुप्ता ने कहा कि प्राइमरी स्कूल में बाँटने वाला मध्यांह्न में मिलने वाला चावल जो 50 -50 किलोग्राम के 30 बोरा है। तब मेरे द्वारा टेम्पू क्रमांक-JH10AH/2618 के चालक का कागजात मांग करने पर कोई कागजात नही दिया।

बीडीओ के अनुसार चालक ने कहा कि मॉडल स्कूल बगोदर के मास्टर ने मुझे चावल बेचने के लिए दिया है। जिसके बाद तिरपाल हटाकर देखे तो चावल के बोरे में जे एस एफ सी चन्द्रवती राइस मिल हजारीबाग पी भी टी लिमिटेड सहित लाइन्सेस नम्बर अंकित है। वहीं इस दौरान बगोदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह को घटनास्थल पर ही बुलाकर जाँच पडताल को लेकर सौप दिया।

जाँच पडताल में पाया गया कि प्राइमरी स्कूल में बाँटने वाले मध्यांह्र चावल है, जिसे काला बजारी को लेकर ले जाया जा रहा था। जो कानुनी आराध है। इस मामले को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा की मामला दर्ज कर टेम्पू चालक को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *