हरे राम हरे कृष्ण नाम से गूंजता रहा बकसपुरा पंचायत

भक्ति में लीन हुए राधेकृष्ण के भक्तगण

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में बकसपुरा पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया नन्हकू महतो द्वारा कार्यकाल प्रारंभ से पूर्व 8 जून को हरि कीर्तन कार्यक्रम आयोजन कराया गया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि धनबाद (Dhanbad) इस्कॉन अध्यक्ष प्रेम प्रभु (आईआईटी जमशेदपुर) का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। यहां भक्ति में लीन श्री राधेकृष्ण के भक्तो द्वारा हरे राम हरे कृष्ण के नाम से गूंजता रहा बकसपुरा पंचायत।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ प्रेम स्वरूप प्रभु राधे कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रजवलित कर किया गया। तत्पश्चात मुखिया नन्हकू महतो अपने माथे पर प्रभु राधे कृष्ण की प्रतिमा को अपने माथे पर लेकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

मौके पर राधेकृष्णा के भक्त गनों के साथ बाजे गाजे के साथ हरे राम हरे कृष्ण नाम में झूमकर नगर संकीर्तन किया गया। देर शाम प्रभु गौरनिताय की प्रतिमा को स्थापित कर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित एवं प्रभु को भोग लगाकर पूजन एवं श्री नाम प्रेम प्रभु के द्वारा प्रवचन प्रारंभ की गई। प्रभु श्रीनाम ने भक्तों को भगवान के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे यह महामंत्र कलियुग के पापों का नाश करने वाला है। इससे श्रेष्ठ कोई अन्य उपाय सारे वेदों में भी देखने को नहीं आता। हरे कृष्ण महामंत्र के द्वारा षोडश (16) कलाओं से आवृत्त जीव के आवरण नष्ट हो जाते हैं।

प्रवचन समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण की गई। हरि कीर्तन कार्यक्रम में समस्त बकसपुरा पंचायत के अलावा कोल्हू, विष्णुगढ़, मुरगांवों, खरना, बोदरा, चानो सहित कई गांव के भक्तगण उपस्थित हुए।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *