पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्या आप भी अपने मोबाइल को दूसरो के हाथो में देते है। तो हो जाइए सावधान। नही तो हो सकता है आपके भी बैंक अकाउंट से पूरे पैसे खाली।
वर्तमान में मोबाइल हम सभी की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है।लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर भोले भाले जनता को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे है। जैसे जैसे देश में डिजिटल क्रांति होती जा रही है, वैसे वैसे ऑनलाइन फ्राड भी सामने आ रहे है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है क्योंझर जिला के हद में बड़बिल थाना क्षेत्र से। जहां ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़बिल पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से हुए साइबर ठगी के आरोप में एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।
आइए बताते है पूरा मामला क्या है। पूर्णमाशी दलाई नामक एक महिला के एसबीआई बैंक अकाउंट से करीब 4 लाख 45 हजार रुपए अचानक गायब हो गए। ये बात बुजुर्ग महिला को तब पता चली, जब उन्होंने अपने अकाउंट से पैसे निकलना चाहा। उनके अकाउंट में प्रयाप्त राशि उपलब्ध नहीं थी। पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत बीते 2 मार्च को बड़बिल थाने में दर्ज करवाई।
पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद बड़बिल पुलिस हरकत में आई और इस मामले को गंभीरता में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि महिला के अकाउंट से कुछ पैसे आसाम और कुछ पैसे राजस्थान ट्रांसफर किए गए है।जिसके बाद वो पैसे बड़बिल के यस बैंक में अविनाश कर्मकार के अकाउंट में वापिस भेजे गए है। इसके बाद पुलिस ने बीते 6 मार्च को आरोपी अविनाश कर्मकार और उसकी पत्नी भाग्य लक्ष्मी जेना को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
इस संबंध में बड़बील पुलिस ने 7 मार्च को बताया की दोनो आरोपियों ने कुबूल किया है कि पीड़ित महिला के मोबाइल का पासवर्ड पता लगाने के बाद उन दोनो ने ही पैसे ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी किया है। पुलिस ने उनके पास से पूरे साढ़े चार लाख रुपए नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
साथ ही बड़बिल थाना अधिकारी रमाकांत मुदुली ने बरामद पैसे ठगी का शिकार हुए महिला को लौटा दिया। पैसे पाकर महिला ने बड़बिल पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़बिल एसडीपीओ प्रीतीश रंजन छोटराई ने बड़बिल पुलिस की जमकर तारीफ की और रहिवासियों से सजग रहने की सलाह दी है।
162 total views, 1 views today