काबुल से सकुशल बेरमो लौटा बबलू

परिजनों सहित पूरे बेरमो में हर्ष

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। तालिबानियों के हमले के बीच अफ़गानिस्तान के काबुल में फंसे बेरमो का बबलू सकुशल (Bablu Sakushal) अपने घर बेरमो लौट आया। बबलू की सकुशल वापसी से परिजनों सहित पूरे बेरमो में हर्ष व्याप्त है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे बबलू के घर पहुंचते ही उसकी आंखों से छलक उठे आंसू। परिवार वालो ने उसकी आरती उतारी, जबकि स्थानीय रहिवासियों ने उसे फूल माला से ढंक दिया। ढोल नगाड़ा और भारत माता की जयकारो के साथ स्वागत किया। बबलू ने भारत सरकार (India government) और झारखंड सरकार सहित मीडिया कर्मियों का आभार जताया।

अफगानिस्तान में फंसे बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गाँधीनगर बेरमो निवासी बबलू कुमार का आखिरकार संघर्षों के बाद वायुसेना के विशेष विमान से वतन वापसी हो गई है। जिसके साथ वे अब झारखंड के रांची होते हुए बेरमो स्थित गांधीनगर अपने घर पहुंच गए। बबलू वर्ष 2018 से वहां काम कर रहा था।

बबलू ने बताया कि उनके साथ 167 और लोगों की भी वतन वापसी हुई है। उन्होंने अपने वतन वापसी पर भारत सरकार और झारखंड सरकार का आभार जताया। वही परिजनों ने भी बबलू की वतन वापसी पर राहत की सांस ली है।

बबलू के चेहरे पर अफगानिस्तान में उत्पन्न आतंक का खौफ साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले का शुक्र है, कि मेरी वतन वापसी हो गई है। अभी भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *