पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो पुराना वीडियो ऑफिस (Old Vedio Office) में याद किया गया। उन्हें कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर 6 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार ने बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। मिस्त्री एकता कमेटी के अध्यक्ष मेघू दिगार ने आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बताया कि वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता के रूप में प्रसिद्ध थे।

उन्होंने कहा कि अपने निधन से कुछ समय पहले 14 अक्टूबर 1956 को अंबेडकर ने लाखों दलित समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। छह दिसंबर 1956 को डॉ अंबेडकर इस दुनिया से चले गए। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी उन्हें नमन करते है।

यहां उपस्थित सभी ने उनकी पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किए। यहां पर मेधू दिगार नेतृत्व में मदन रविदास की पत्नी शीला देवी, डॉ अरुण कुमार, कुमारी विजयालक्ष्मी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर सोहन लाल मांझी, कुवर मांझी, ललन राम, मुन्ना महतो, दारा सिंह, राजूराम विश्वकर्मा, अजय साह, दिनेश मुंडा, अरविंद मिस्त्री, लखींद्र रजवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *