हाजीपुर में हुई बाबा साहेब डॉ अंबेडकर प्रतिमा स्थापित

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुखयालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय परिसर में पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की इच्छानुसार जिला प्रसासन (District Administration) द्वारा एक फरवरी को बाबा साहेव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित कर दी गई। जिसके अनावरण के लिये अभी तक तिथि निश्चित नही की गई है ।

स्व राम बिलास पासवान के सांसद प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद सिंह, फारेस राम सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण भव्य समारोह कर मनाए जाने का अनुरोध किया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व राम बिलास पासवान से जुड़े सामाजिक नेताओं ने बताया कि रामविलासजी पहली बार सन 1977 में हाजीपुर से रिकार्ड मतों से विजयी रहे थे। भारत सरकार के लगातार मंत्री रहे और हाजीपुर के विकास में उनका योगदान भुलाया नही जा सकता।

हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय ओर नाइपर सहित अन्य विकास योजनाएं उन्ही की देन है। उनके समर्थित कार्यकर्ताओं ने ज़ीरो माइल जिसे राम आशीष चौक के नाम से लोग जानते है, उस गोलम्बर पर रामबिलास पासवान की प्रतिमा लगाने की मांग की है।

 307 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *