भायंदर के बालाजी ग्राउंड में भी होंगे अयोध्या धाम के दर्शन

मुंबईकरों के दर्शन के लिए बनी 80 फिट ऊंची हुबुहु प्रतिकृति

संतोष तिवारी/मुंबई। 22 जनवरी सोमवार से 28 जनवरी तक मुंबईकरों को अयोध्या धाम के दर्शन का सुखद अनुभव होने वाला है। जैसा कि 22 जनवरी को भगवन श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

इसी के तर्ज पर भायंदर पूर्व जैसल पार्क चौपाटी के बालाजी ग्राउंड में मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और उनकी टीम द्वारा दर्शन के लिए भव्य आयोजन किया है। दर्शन के लिए 80 फिट ऊंचे मंदिर का निर्माण किया गया है जो की अयोध्या धाम की हु बु हु प्रतिकृति है।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को भगवन श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसके मद्देनजर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस कड़ी मे भायंदर पूर्व जैसल पार्क चौपाटी के बालाजी ग्राउंड में मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और उनके सहयोगियों द्वारा दर्शन के लिए अयोध्या धाम की हु बु हु प्रतिकृति बनाई गई है। बताया जाता है कि करीब 4 एकर में फैले बालाजी ग्राउंड में 80 फिट ऊंचे 65 फिट लंबा और 55 फिट चौड़ा मंदिर का निर्माण किया गया है।

जोकि अयोध्या धाम की हु बु हु प्रतिकृति है।

इस मंदिर में रामदरबार भी सजाया गया है, जहां श्रदालु 22 से 28 जनवरी तक दर्शन कर सकेंगे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समय ही इस मंदिर में भी पूजा अर्चना और महाआरती की शुरुआत होगी और बड़े एलईडी स्क्रीन के जरिये अयोध्या में चलने वाले सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा, शाम को एक दीया राम के नाम के संकल्प के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा।

22 से 28 जनवरी तक, सात दिनों तक रोज़ सुबह और शाम महाआरती होंगी और हर दिन भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न संस्थाओं और मण्डलों के जरिये प्रस्तुति की जायेगी।

प्रमुख संयोजक मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने बताया की 500 वर्षो के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद ये ऐतिहासिक पल आया है और ऐसे में हर रामभक्त इसका गवाह बनना चाहता है। लेकिन इस समय वहां सबकी व्यवस्था संभव नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को अपने घरों में दिवाली मनाने की अपील की है।

एड. रवि व्यास ने कहा कि हर रामभक्त को आयोध्या जाना संभव नहीं है इस लिहाज से यहां रहते हुए भी श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनकर इस उत्सव में शामिल हो सकते हैं। श्रद्धलुओं की श्रद्धा को देखते के भव्य प्रतिकृति का निर्माण और आयोजन किया गया है। इस पूरे उत्सव के दौरान सभी राजनैतिक पार्टी के प्रमुख नेता, बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े कलाकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने के उत्सुक हैं।

Tegs: #Ayodhya-dham-darshan-will-also-be-held-at-balaji-ground-in-bhayandar

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *