राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डीएसओ, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं को दिए टिप्स

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसओ, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं को नये नये टिप्स दिया।

आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में मौजूद जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर और अन्य ने उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने की दिशा में एक बेहतर प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मौजूद उपभोक्ताओं से कहा कि हम सभी न आम है न खास, लेकिन सभी निश्चित रूप से एक उपभोक्ता हैं।

स्पष्ट करते हुए कहा कि हम सभी उपभोक्ता समान हैं और हमे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर उन्हें संरक्षण देते रहना चाहिए। साथ ही इसके कानूनी पक्ष का हवाला देते हुए जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसी तारीख को वर्ष 1986 में उपभोक्ता कानून अमल में लाया गया था।

उपभोक्ताओं को इसके लिए जरूरी जानकारी साझा करते हुए सदर अनुमंडल अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि जब भी कोई सामान कहीं से भी खरीदें तो उसका बिलिंग जरूर करवाएं। वह बिल कागजात अपने पास सुरक्षित रखें, ताकि अगर किसी प्रकार की कमी हुई या समान शर्तों के अनुरूप सिद्ध नहीं हुआ तो आपकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में दर्ज किया जा सके।

बिना बिल के शिकायत दर्ज की ही नही जा सकती। मालूम हो कि उपभोक्ताओं में जागरूकता और आधिकारों आदि की जानकारियों का अभाव होने की वजह से भी बहुतों को गुमराह कर दिया जाता है। इसी के मद्देनजर अधिकारियों ने उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुद्धिजीवियों के विमर्श से समन्वय बैठाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का एक प्रयास किया।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *