परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा को लेकर जागरूकता रथ रवाना

सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत सरकार (Indian government) द्वारा आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस को परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस मेला का आयोजन 11 से 24 जुलाई तक किया जाएगा।

मेला पखवाड़ा के दौरान बोकारो जिले (Bokaro district)) के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआइयूसीडी से संबंधित सेवाओं एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी विधियों, साधन का वितरण किया जाएगा।

परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर इसका व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए आगामी 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

इसे लेकर बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद एवं नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने 29 जून को सदर अस्पताल परिसर से परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार जागरूकता रथ बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों व दूर दराज के क्षेत्रों में घुम घुमकर रहिवासियों को परिवार कल्याण की योजनाओं व उसके लाभ के बारे में जागरूक करेंगे।

दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान सहियाओं को अपने पोषक क्षेत्र में रहिवासियों से मिलकर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा के बारे में जानकारी देंगी। साथ ही रहिवासियों की रुचि के अनुसार परिवार नियोजन से संबंधित साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

 133 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *