जलापूर्ति के लिये बिछाए पाईप चुराने का प्रयास नाकाम

भागने के क्रम में अपराधी तीन दुपहिया वाहन छोड़ गये

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar police station) क्षेत्र के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बारकेंदुवा स्थित चेंगरघुटू एवं करियापत्थला के बीच पीएचईडी विभाग (PHED Department) के संवेदक द्वारा मुहल्ले में जलापूर्ति के लिए सड़क किनारे बिछाये गए मोटा और लंबे कास्टर-पाईप को बीते 12 नवंबर की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा चुराकर ले जाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों की भनक पाकर अपराधी भागने में सफल रहे। इस क्रम में वे दो पुरानी स्कूटर व एक बाईक मौके पर छोड़ गए हैं।

उक्त घटना लगभग अर्धरात्रि की बताई जा रही है। इसकी सूचना पूर्व मुखिया अशोक प्रगनेत एवं संवेदक की ओर से गौतम कुमार ने रात में ही पेटरवार थाना में दे दिया गया।बताया जाता है कि स्थानीय दो आदिवासी युवकों ने रात को घोघी (बांस, लकड़ी से बना) के माध्यम से मछली पकड़ने के लिए आधी रात को जा रहे थे, कि अचानक कुछ लोगों को सड़क पर खड़ा देखा।

उनके द्वारा आवाज लगाने पर सभी भाग खड़े हुए। दूसरे दिन 13 नवंबर को पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम सदल बल वारदात स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अपने साथ तीनों छोड़े गए दुपहिए वाहनों को थाना लेते गये।

इस संबंध में थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने बताया कि मामले की सघन जांचकर अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। वर्षा के दौरान पुलिस पड़ताल के वक्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रगनेत, पूर्व पंसस जीतलाल सोरेन, उप प्रधान गणेश सोरेन, मोतीलाल मुर्मू, हरिप्रसाद मुर्मू, लवीश्वर मरांडी, सोबरन किस्कू, पूषा, रूपलाल मांझी आदि उपस्थित थे।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *